मायावती के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह के खिलाफ मेरठ के एसीजेएम कोर्ट में केस दर्ज करने के लिए एक याचिका दायर की गई है. याचिका पर संज्ञान लेते हुए आगामी 8 तारीख को सुनवाई के लिए तारीख लगाई है.
मेरठ में जय भीम जय भारत नाम से संस्था चलाने वाले नितिन गुप्ता नाम के शख्स ने दयाशंकर के खिलाफ मेरठ की एसीजेएम पांच की अदालत में दयाशंकर के खिलाफ याचिका दायर की है. नितिन ने अपनी याचिका में कहा है कि दयाशंकर ने मायावती के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था लिहाजा उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए.
इस मामले को लेकर नितिन ने बीते शनिवार को अदालत में आईपीसी की 292, 294 और 500 (महिला का अपमान, अश्लील टिप्पणी करना व मानहानि) के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 8 अगस्त की तारीख तय की है. इस मामले में याचिकाकर्ता को सबूतों के साथ 8 अगस्त को न्यायलय के समक्ष पेश होना होगा.