scorecardresearch
 

PM मोदी 'काशी-क्योटो प्रोजेक्ट' पर आज करेंगे अहम बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने आज एक अहम बैठक बुलाई है जिसमें क्योटो की तर्ज पर काशी के विकास की रूपरेखा तैयार की जा सकती है. खबरों के मुताबिक काशी को सांस्कृतिक राजधानी भी घोषित किया जा सकता है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने आज एक अहम बैठक बुलाई है जिसमें क्योटो की तर्ज पर काशी के विकास की रूपरेखा तैयार की जा सकती है. खबरों के मुताबिक काशी को सांस्कृतिक राजधानी भी घोषित किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान क्योटो-वाराणसी साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था. इस समझौते के मुताबिक जापान वाराणसी के विकास में हरसंभव सहयोग देगा. सरकार का लक्ष्य है कि वाराणसी को क्योटो शहर की तर्ज पर विकसित किया जाए. इसी मुद्दे पर PM ने आज अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और जापान से आया जापान इंफरासट्रक्चर डेलिगेशन के सदस्य शामिल होंगे.

Advertisement

क्योटो 1000 साल से भी ज्यादा समय तक जापान की राजधानी रही, जबकि वाराणसी को दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में गिना जाता है.

Advertisement
Advertisement