प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सहारनपुर के दौरे पर पहुंचे. यहां आयोजित रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 से 40 सीटों पर आने वाली पार्टी अपनी हार मानने को तैयार नहीं है.
मोदी ने कहा , 'यहां तक कि मुलायम सिंह भी चाहते हैं कि संसद चले लेकिन वे लोग (कांग्रेस) नहीं चाहती कि देश का भला हो.' उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह हमारे विरोधी हैं लेकिन फिर भी संसद चलाने को तैयार हैं, लेकिन आज कांग्रेस देश के लिए खतरा है.
पॉजिटिव राजनीति करे कांग्रेस
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मुख्यधारा की राजनीति में बनी रहना चाहती है तो उसे पॉजिटिव राजनीति करनी होगी. आज का युवा निगेटिव राजनीति स्वीकार नहीं करता है.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस का निगेटिव नजरिया देश के विकास के लिए खतरनाक है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हारी थी. मैंने कहा था कि जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा.'