scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने यूपी में फूंका चुनावी बिगुल, गोरखपुर में भोजपुरी में शुरू किया अपना भाषण

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अनौपचारिक तौर पर उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी. पीएम ने इसकी शुरुआत पूर्वांचल के गोरखपुर से की. गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और इस पीठ के दिवंगत मठाधीश महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति के अनावरण के साथ इसकी विधिवत शुरुआत हो गई.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अनौपचारिक तौर पर उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी. पीएम ने इसकी शुरुआत पूर्वांचल के गोरखपुर से की. गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और इस पीठ के दिवंगत मठाधीश महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति के अनावरण के साथ इसकी विधिवत शुरुआत हो गई.

पीएम ने रैली में भाषण की शुरुआत भोजपुरी में अभिवादन से की, मोदी का यही अंदाज लोकसभा चुनाव के पहले भी दिखता था. गोरखनाथ मंदिर के बाद पीएम ने फर्टिलाइजर ग्राउंड का रुख किया जहां उन्होंने पहले एम्स की आधारशिला रखी और फिर 30 सालों से बंद पड़े फर्टिलाइजर कारखाने को चालू करने को हरी झंडी दिखाई. गोरखपुर में पीएम मोदी ने अपने 2 सालों के कामों का खूब गुणगान किया मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने मुझे बहुत कुछ दिया मैं दिन रात यूपी के लिए लगा हुआ हूं.

Advertisement

सपा और बीएसपी पर किया वार
प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी पर इशारों में हमला बोला और कहा कि नौजवान जातिवाद और परिवारवाद छोड़कर बीजेपी के विकासवाद के साथ जुड़ें. पीएम मोदी ने कहा आपने दिल्ली में सरकार बनाई जो आपके लिए दौड़ रही है अब लखनऊ में सरकार बनाइये वो आपके लिए दौड़ेंगे.

पूर्वांचल में बीजेपी ने झोंकी अपनी पूरी ताकत
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार गोरखपुर आये थे लेकिन पूर्वांचल से चुनावी शंखनाद के भी अपने मायने हैं. दरअसल पूर्वांचल में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. वाराणसी से गोरखपुर तक और फिर महाराजगंज तक फैले इस पूर्वांचल में इस बार बीजेपी ने जातियों को जोड़ने की नई पहल की है. इसलिए बीजेपी छोटे दलों और जातियों को जोड़ने की मुहिम में लगी है. पूर्वी यूपी की राजभर जाति की पार्टी भारत समाज पार्टी से बीजेपी ने अपना समझौता पक्का कर लिया है तो अपना दल की अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में लेकर पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि पूर्वी उत्तरप्रदेश में कुर्मी जाति भी उनके लिए कितना मायने रखती है.

पूर्वांचल की छोटी पार्टियों का रुझान बीजेपी की तरफ
एक तरफ मोदी ने अपनी रैली में सिर्फ विकास की बात की और पूर्वांचल में किसानों और गरीबों को विकास से जोड़ने का मंत्र दिया तो दूसरी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 158 सीटों वाले पूर्वांचल को जीतने में अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. कौमी एकता दल प्रकरण के बाद अब पूर्वांचल की छोटी पार्टियां बीजेपी का रुख कर रही हैं. आज के कार्यक्रम में मोदी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सत्ता को भी स्थापित कर दिया. 36 साल के बाद फर्टिलाइजर कारखाना शुरू करने, एम्स खुलवाने का क्रेडिट भी पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ के नाम कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि आपने आदित्यनाथ जैसे मजबूत सांसद भेजे हैं वो हमसे भी लोहा लेते हैं. पीएम ने ये भी कहा कि कारखाने बंद होने के लिए यूपीए सरकार जिम्मेदार है. सिर्फ गोरखपुर ही नहीं सिंदरी और बरौनी के कारखाने चालू किए जाएंगे.

Advertisement

छोटी जातियों को पार्टी से जोड़ने में जुटे अमित शाह
यही नहीं गोरखपुर में पीएम ने खूब अपनी पीठ थपथपाई और कहा हमारे देश में अगर टमाटर का दाम बढ़ गया सब्जी का दाम बढ़ गया तो मीडिया इसे सर पर उठा लेता है लेकिन किसानों की चिंता कोई नहीं करता. 30 साल में पहली बार यूरिया का दाम घटा है. किसान को प्रति बोरा यूरिया खाद पर 50 रूपये कम हुए. बहरहाल बीजेपी पूर्वांचल में दोतरफा स्ट्रेटेजी पर काम कर रही है जहां पीएम मोदी अपने विकास का एजेंडा रख रहे हैं तो अमित शाह यहां छोटी जातियों को बीजेपी से जोड़ने में जुटे हैं. हालांकि बीजेपी अपनी दोतरफा स्ट्रेटेजी ले कर तो चल रही है लेकिन नेता कौन होगा इसपर चुप है.

Advertisement
Advertisement