पूर्वांचल के माफिया से माननीय बने डॉन बृजेश सिंह के पसंदीदा नेता पीएम मोदी हैं. बृजेश सिंह मंगलवार को अपनी बेटी की तिलक के मौके पर कोर्ट से आठ घंटे की पैरोल पर जेल से बाहर आए और वाराणसी के सिद्धगिरी बाग स्थित अपने घर पहुंचे. इस दौरान बृजेश अपने परिवारजनों से मिले और खुशी जाहिर की.
सवाल जब वर्तमान समय में पसंदीदा नेता का आया, तब माफिया डॉन ने कहा, 'मोदी जी मेरे पसंदीदा नेता हैं.' डॉन ने कहा कि उनका तपस्वी स्वभाव है, वो कड़ी मेहनत करते हैं और उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है.
माफिया से माननीय बने डॉन बृजेश सिंह वाराणसी अपनी बेटी की शादी में पहुंचे थे. इस दौरान मोदी को अपना पसंदीदा नेता बताते हुए बृजेश ने कहा कि मोदी जी जैसा व्यक्तित्व मुझे नहीं दिखाई दिया.
अमर्यादित भाषा के पक्ष में नहीं
बृजेश सिंह के प्रतिद्वंदी जेल में बंद मुख्तार अंसारी से किसी खतरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि दुश्मनी है, इससे घबराने की बजाए लड़ना है. इसके साथ ही सिंह ने कहा कि राजनीति में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
विधान परिषद सदस्य बने हैं बृजेश सिंह
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पूर्व होने वाले विधान परिषद सदस्य के चुनाव में बृजेश सिंह वाराणसी से विधान परिषद सदस्य बनने के बाद माफिया से माननीय बन गए.
तब से इनके भविष्य में बीजेपी से जुड़ने की खबरें आती रही हैं, हालांकि बृजेश सिंह ने कहा कि अभी कोई पेशकश आई नहीं है. पीएम के प्रति डॉन का ये लगाव कहीं न कहीं आने वाले समय में एक नई राजनीति की तरफ इशारा कर रहा है.