प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी का संसदीय कार्यालय अब रविवार को भी खुलेगा. बीजेपी विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने रविवार को आयोजित जनता दरबार के बाद कहा कि मोदी का संसदीय दफ्तर रोज खुलेगा.
सुरेश खन्ना ने कहा, 'दफ्तर में हर महीने पहले रविवार को जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी. बाकी के रविवार में अन्य जनप्रतिनिधि संसदीय कार्यालय पर बैठकर जनता की समस्याएं सुनेंगे. याद रहे कि प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय सोमवार से शनिवार तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुलता था.
बीते कुछ दिनों से कार्यालय प्रभारी के साथ बीजेपी के अन्य नेता जनता की समस्याएं सुनते थे और एक दिन ये कार्यालय बंद रहता था.