बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के महाराजगंज में रैली को संबोधित किया.
महाराजगंज में बोले पीएम मोदी -
- पीएम ने कहा कि चुनाव के 5 चरण पूरे हो चुके हैं, इन पांचों चरण में यूपी के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया है. पांचों चरण का हिसाब लोगों ने लगा लिया है, अब विपक्ष के लिए बचने की कोशिश बेकार है. यूपी के लोग 15 साल का बदला ले रही है, 15 साल से यूपी को लूटने वालों को चुन-चुन कर साफ कर रही है.
- यूपी ने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया, गंदी राजनीति को साफ करने का काम किया है.
- इंद्र धनुष के 7 रंग की तरह यूपी चुनाव के भी 7 चरण है.
- ये चुनाव अपनों परायों के बीच के भेद को मुक्त करने का चुनाव है, ये चुनाव भाई-भतीजेवाद के खिलाफ चुनाव है.
- यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश 6 महीने से कह रहे हैं, काम बोलता है. लेकिन उनका काम बोल रहा है क्या कारनामे बोल रहे हैं.
- 5 चरणों में जनता ने बीजेपी को जिताया, छठें और 7वें चरण में बीजेपी को मिलेगा बोनस
- यूपी सरकार की वेबसाइट कहती है कि अखिलेश जी का काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं. उसमें बताया गया है कि यूपी में जिंदगी बहुत छोटी होती है, यहां कब मर जाएं कोई भरोसा नहीं.
- वेबसाइट पर लिखा है कि यूपी की हालत अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसी, भाषण के बाद अफसरों पर गाज गिरेगी
- कांग्रेस के नेता को भगवान से प्रार्थना की ईश्वर राहुल को लंबी आयु दे, कल मणिपुर में उन्होंने किसानों के लिए घोषणा की. अब वे नारियर का जूस निकालेंगे और इंग्लैंड में बेचेंगे. बच्चों को भी पता है कि नारियल का जूस नहीं पानी होता है. नारियल केरल में पैदा होता है पर ये मणिपुर में निकालेंगे. ये नेता आलू की फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं.
- यूपी में 30 लाख परिवारों के पास रहने के लिए घर नहीं है, भारत सरकार ने इसके लिए योजना बनाई जिससे 2022 तक सबको घर मिलेगा. इसका मतलब 1.5 करोड़ लोगों के पास अपना घर नहीं है.
- लाखों लोग दशकों तक आजादी के लिए लड़ते रहे लेकिन आजादी के इतने साल बाद भी लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है.
- भारत सरकार ने इन 30 लाख परिवारों के लिए घर बनवाने के लिए लोगों की लिस्ट मांगी थी, हमारी सरकार ने 13 चिट्ठी लिखी लेकिन राज्य सरकार ने नाम की लिस्ट नहीं सौंपी
- जब लिस्ट भेजी तो सिर्फ 11 हजार लोगों की लिस्ट भेजी, अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन्होंने अपने ही लोगों की लिस्ट भेज दी.
- हमारी सरकार ने बिजली के लिए 18 हजार करोड़ रुपया लगाना तय किया लेकिन यूपी सरकार भारत सरकार के द्वारा भेजे गए पैसों को भी खर्च नहीं कर पाई.
- मेरे कहने पर सवा करोड़ परिवारों ने गैस सब्सिडी छोड़ी, उससे हमनें गरीब मां को गैस का कनेक्शन दिया.
- आज दिल्ली में प्रधानमंत्री के पद पर गरीब मां के बेटा बैठा है, इसलिए हमनें सरकारी खजाने की परवाह किये बगैर ये कनेक्शन दिये. 3 साल में 5 करोड़ फ्री कनेक्शन देने का लक्ष्य है. अब तक पौने दो करोड़ परिवारों को कनेक्शन दिया है. महाराजगंज में 90 हजार महिलाओं को कनेक्शन दिया. कुशी नगर में पौने दो लाख महिलाओं को कनेक्शन दिया, गोरखपुर में सवा लाख लोगों को कनेक्शन दिया.
- जिस घर में जाओगे अब हर घर में गरीब मां चाय पिलाएगी तब पता लगेगा कि काम कैसे होता है, टीवी पर ऐड देने से काम नहीं होता है.
- गरीब लोगों को बिजली की बचत के लिए LED बल्ब दिया, कांग्रेस की सरकार में बल्ब 350 रुपये का मिलता था, हमारी सरकार ने हिसाब मांग कर उस बल्ब को 80 रुपये में दिया. अभी तक 21 करोड़ बल्ब लगे. इससे 11 हजार करोड़ रुपये की बचत हो रही है. महाराजगंज में 1 करोड़ से अधिक बल्ब लगे.
- दिल्ली सरकार में पहले आलू की फैक्ट्री लगाने वाले लोग थे, इसलिए यूरिया की कीमत का नहीं पता था, लेकिन हमारी सरकार ने यूरिया की कमी खत्म की.
- मैं गरीबों के लिए काम करने के लिए व्रत लेकर निकला हूं.
-पहले कैंसर के लिए 30 हजार रुपये की गोली (दवाई) मिलती थी, हमनें हिसाब मांगकर 800 दवाईयों की कीमत कम कर दी, 30 हजार की दवाई अब 3000 हजार में मिल रही है. 80 रुपये वाली दवाई 12 रुपये में बिक रही है.
- आज यूपी में थाना समाजवादी पार्टी का दफ्तर बन चुका है, इसे बंद करना है. शांति, एकता और सदभावना के मंत्र से चलना है.
- इस इलाके में एक भी सीट सपा-बसपा को जानी नहीं चाहिए.
सोमवार को मऊ में की थी रैली
इससे पहले सोमवार को मऊ की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि यूपी में बीजेपी की आंधी है और 13 मार्च को विजयी होली होगी. पीएम मोदी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को तीसरे दौरे के बाद ये समझ में आ गया है कि वे हारने जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि बीजेपी राज्य में विकास के तमाम अधूरे काम को पूरे करेगी.
4 मार्च को होगा मतदान
राज्य में छठे चरण में सात जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाया जा रहा है, जिनमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ तथा बलिया शामिल हैं. इन जिलों में 4 मार्च को वोटिंग होगी.