चुनाव जीतकर पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि केंद्र की सारी योजनाएं गरीबों-दुखियारों को समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों में जमा पैसा गरीबों के ही काम आना चाहिए. मोदी बोले- गांव ही सांसद को गोद लेता है
जन-धन योजना की कामयाबी की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के DLW मैदान में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधन के दौरान कहा, 'देश के लोगों की ईमानदारी देखिए. लोगों ने जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस वाला खाता भी कुछ रुपये जमा करके ही खुलवाए.' उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि अब हर हफ्ते एक करोड़ लोगों के खाते खुल रहे हैं. गरीबों ने 5000 करोड़ रुपये बैंकों में जमा करवाए हैं.
स्वच्छ भारत अभियान को लेकर...
स्वच्छ भारत अभियान को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिस भारत को मैं मां कहता हूं, उसी के सीने पर गंदगी कैसे फेंक सकता हूं? सफाई हमारा काम है, कामगारों का नहीं. आज हर आदमी अपना दायित्व समझने लगा है.'
दुनियाभर में भारत की कामयाबी की गूंज
मोदी ने कहा कि आज दुनियाभर की निगाहें भारत की कामयाबी पर टिकी हैं. उन्होंने कहा, 'दुनिया का कोई बड़ा लीडर जब मोदी से मिलता है, तो उसे सिर्फ मोदी नहीं दिखाई देता. उसे मोदी के पीछे खड़ी 125 करोड़ जनता दिखाई देती है.'
बीजेपी की शानदार कामयाबी का बखान
पीएम ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कामयाबी का बखान करते हुए कहा, 'पिछले 30 साल में देश ने किसी एक पार्टी की सरकार नहीं देखी थी. इस बार आपने बीजेपी को मौका दिया है. देशभर में बीजेपी से जुड़ने की मुहिम चल पड़ी है.'
यूपी में तो कमाल हो गया...
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में चुनाव का मामला सिर्फ जय-पराजय का नहीं होता. यह बड़ा मसला है. उन्होंने कहा कि यूपी के लोकसभा चुनाव में तो कमाल हो गया. जीत का सारा श्रेय यहां की जनता को जाता है. उन्होंने यूपी की जनता का आभारी व्यक्त किया. वाराणसी का गुणगान करते हुए मोदी ने कहा कि विरासत को बनाए रखना काशी की ताकत है.