राज्य सभा सांसद और कांग्रेस नेता राजबब्बर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने 'मन की बात' कहने में बिजी हैं और किसान मौत को गले लगा रहे हैं. हालत ये हैं कि प्रधानमंत्री को किसानों की बात सुनने को लेकर कोई चिंता नहीं है.
इंडिया टुडे से बातचीत में राज बब्बर ने कहा, 'मैं आगरा के ग्रामीणों इलाकों में गया और जमीनी हकीकत को अपनी आंखों से देखा, पिछले हफ्ते हुई बेमौसम बारिश और ओलों से फसलें बर्बाद हो गई हैं.' प्रधानमंत्री यह भी नहीं देख पा रहे हैं कि किसान हर दिन आत्महत्या कर रहे हैं. पीएम अपनी ही आदर्श दुनिया में रह रहे हैं, जहां ना कोई दुख है, ना दर्द, सिर्फ खुशी है.
राज बब्बर ने कहा कि यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह राज्यों से जिला स्तर के हिसाब से प्रभावित किसानों की सूची मांगे और सीधे मुआवजा दे.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री किसानों को सिखा रहे हैं कि कैसे बढ़िया फसल उगाएं. अगर प्राकृतिक आपदा में फसलें नष्ट हो जाएंगी, तो किसानों को मदद चाहिए, ना कि प्रधानमंत्री के 'मन की बात' सुनने से उनका दुख कम होगा. बब्बर ने कहा कि मोदी के 'मन की बात' कोई जादू नहीं है कि एक शब्द में दुनिया की सारी परेशानी छू मंतर हो जाएगी.
उन्होंने कहा, 'मोदी भूमि अधिग्रहण बिल पर पूरे देश को भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी किसान नीति बना रही है और जल्द ही उसका रोडमैप तैयार हो जाएगा. इसके साथ पार्टी किसानों के हित में लड़ाई लड़ेगी, जिनकी खेती पर कॉरपोरेट गिद्ध दृष्टि गड़ाए हुए हैं.'