प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 28 फरवरी को यूपी के बरेली में ‘किसान कल्याण रैली’ करेंगे. भाजपा नेताओं ने बताया कि मोदी दोपहर डेढ बजे रैली को संबोधित करेंगे. रैली स्थल फतेहगंज (पश्चिम) में रबर फैक्ट्री मैदान पर भारी तादाद में किसानों को जुटाने की तैयारी है. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले तमाम दलों की स्करियता राज्य में बढ़ने लगी हैं.
कई मंत्री रहेंगे मौजूद
भाजपा नेताओं के मुताबिक रैली में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी और उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव ओम माथुर पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बीच पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को रैली स्थल का निरीक्षण कर पूरे क्षेत्र्र को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि मोदी के आगमन के मद्देनजर 28 फरवरी को सुबह से बरेली-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी और बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
वैकल्पिक मार्ग के रूप में रामपुर-शाहाबाद और आंवला होते हुए डायवर्जन किया गया है.