समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के सांसद पौत्र तेज प्रताप यादव का हाईप्रोफाइल तिलक समारोह शुरू हो चुका है. इसके लिए पूरे सैफई को दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य बड़ी हस्तियों की मेजबानी के माकूल इंतजामात के बीच मेहमानों और मेजबानों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है.
पीएम मोदी भी सैफई पहुंच चुके हैं. तमाम रस्में अदा करने के लिये रंगीन कारपेट, दरीचों और खूबसूरत झाड़ों से सजा भव्य पंडाल तैयार किया गया है जिसमें सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई के पौत्र और मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव और राष्ट्रीय जनता दल मुखिया लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी का तिलक होगा.
इस हाईप्रोफाइल समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों के हिस्सा लेने का कार्यक्रम है. तिलकोत्सव के लिये सपा मुखिया के अलावा लालू यादव, काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर पहुंच चुके हैं.
जिलाधिकारी नितिन बंसल के मुताबिक, प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह 10 बजे सैफई हवाई पट्टी पर उतरेंगे. सड़क मार्ग से हाइडिल गेस्ट हाउस जाएंगे. उसके बाद वह तिलक मंच पर पहुंचेंगे जहां सिर्फ तीन लोगों मोदी, मुलायम और लालू के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. मोदी 45 मिनट तक समारोह में मौजूद रहेंगे. उसके बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
बंसल ने बताया कि तिलक लेकर आए लालू यादव के लिये सैफई स्टेडियम में 300 काटेज बनाये गये हैं और उस परिसर को ‘लालू नगर’ का नाम दिया गया है.
राजनीति, सिनेमा और कारोबारी दुनिया के दिग्गजों की मौजूदगी में होने वाले तिलकोत्सव की तैयारी पर नजर रखने के लिये मुलायम, शिवपाल और उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव सैफई में मौजूद हैं. कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोगों के शरीक होने का अनुमान है. यादव परिवार के सूत्रों के मुताबिक राजनेताओं, सगे-सम्बन्धियों, विभिन्न क्षेत्रों के खास लोगों, पत्रकारों और अन्य आमंत्रितों समेत करीब एक लाख लोगों को कार्ड भेजे गये हैं.
बेहद खास मेहमानों की शिरकत के मद्देनजर उनकी सुरक्षा के लिये जबर्दस्त इंतजाम किये गये हैं. हिफाजती बंदोबस्त में आठ पुलिस अधीक्षकों, 15 अपर पुलिस अधीक्षकों, 35 उपाधीक्षकों, 61 थाना प्रभारियों, 300 उपनिरीक्षकों, 1400 आरक्षियों, 11 कम्पनी पीएसी तथा रैपिड एक्शन फोर्स की दो कम्पनियां तैनात की गई हैं.
(इनपुट: भाषा)