scorecardresearch
 

बाबा साहब ने चुनौतियों का सामना किया, कभी डरे नहीं: मोदी

दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के भाषण के पहले उनके खिलाफ कुछ छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी. प्रधानमंत्री का अभिभाषण शुरू होते ही कुछ लोगों ने परिसर में 'नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद' और 'मोदी गो बैक' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

Advertisement
X
लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और लखनऊ का दौरा किया. करीब ढाई बजे लखनऊ पहुंचे पीएम का एयरपोर्ट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यपाल राम नाईक ने स्वागत किया. पीएम का लखनऊ दौरा जहां एक ओर उनकी सभा में छात्रों के हंगामे के कारण चर्चा में रहा, वहीं संबोधन के दौरान हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की चर्चा करते हुए पीएम मोदी खुद भावुक हो गए.

हेलीकॉप्टर से राम नाईक और राजनाथ सिंह के साथ पीएम मोदी बीबीएयू यूनिवर्सिटी पहुंचे. दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के भाषण के पहले उनके खिलाफ कुछ छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी. प्रधानमंत्री का अभिभाषण शुरू होते ही कुछ लोगों ने परिसर में 'नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद' और 'मोदी गो बैक' के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान कुछ देरी के बाद प्रधानमंत्री ने अपना भाषण शुरू किया और इसी क्रम में रोहित की चर्चा करते हुए वह भावुक हो गए. पीएम ने रोहित का जिक्र करते हुए कहा कि मां भारती ने अपना एक लाल खोया है.

Advertisement

पीएम ने छात्रों से कहा कि वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लें. पीएम ने कहा , 'मुझे दलित उद्योग के कार्यक्रम में जाने का मौका मिला, वहां मुझे बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को जानने का मौका मिला. बाब साहब कभी चुनौतियों से नहीं डरे, उन्होंने डटकर उसका सामना किया.'

पीएम मोदी के भाषण के प्रमुख अंश-

- आजकल छात्र गूगल गुरु के स्टूडेंट्स हैं.
- व्यक्ति की सफलता के पीछे कई छोटे लोगों का साथ होता है.
- सूचना के स्रोत आज ज्यादा हो गए हैं, इसलिए इस ओर गंभीरता जरूरी है.
- क्या करना है, क्या नहीं करना है. अगर ये समझाना पड़े तो शिक्षा अधूरी है.
- पढ़ाई के बाद जीवन की कसौटी शुरू होती है.
- जब हमारे कदम जिंदगी के दायरे में पड़ते हैं तो शिक्षक की बातें याद आती हैं.
- हमारे मन में यह विश्वास होना चाहिए कि मैं जिन्दगी के हर कदम को पा सकता हूं.
- असफलता ही सफलता का काम करती है.
- जिंदगी का सबसे बड़े सबक असफलताओं से सीखना होता है.
- वही लोग कामयाब होते हैं, जो असफलताओं को अपनी सीढ़ी बनाते हैं.
- मैं अनुभव करता हूं कि 21वीं सदी युवाओं से लबरेज है.
- इस देश में लोग नौजवान हैं. संकल्प जवान है. सभी मर मिटने वाले नौजवान हैं.
- मैं रोहित के परिवार के दुख को महसूस कर सकता हूं.
- मैं समझ सकता हूं कि परिवार पर क्या बीतती है, जब घर का चिराग खुदखुशी करने पर मजबूर हो जाता है.
- मां भारती ने अपना एक लाल खोया है.
- हमें बाबा साहब के सपने को आगे बढ़ाना है.
- मुझे दलित उद्योग के कार्यक्रम में जाने का मौका मिला, वहां मुझे बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को जानने का मौका मिला.
- बाब साहब कभी चुनौतियों से नहीं डरे, उन्होंने डटकर उसका सामना किया.

Advertisement

लखनऊ में पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम-

02:18PM पीएम के अगवानी के लिए अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
02:24PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे.
02:32PM अमौसी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी रवाना हुए.
02:43PM पीएम, राज्यपाल के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे.
03:01PM BBAU में पीएम मोदी का भव्य स्वागत.
03:13PM गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दीक्षांत समारोह को संबोधित किया.
03:13PM पीएम मोदी ने छात्र गतिविधि केंद्र का शिलान्यास किया.
03:19PM BBAU में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू.
03:22PM मोदी के कार्यक्रम में छात्रों का हंगामा, विरोध में लगे नारे.
03:26PM नारेबाजी करने वाले छात्रों को बाहर निकाला गया.
03:30PM मोदी ने संबोधन शुरू किया.

Advertisement
Advertisement