प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 68वां जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाया. शाम को बनारस पहुंचे पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की. इसके बाद रात में पीएम काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे. यहां से गेस्ट हाउस लौटते वक्त पीएम मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पहुंच गए. पीएम मोदी के औचक निरीक्षण से सभी चौंक गए. रेलवे स्टेशन में पीएम मोदी ने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम कई लोगों से भी मिले.
इससे पहले रात में विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम ने पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर में उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर शाम को पहुंचे प्रधानमंत्री ने सबसे पहले नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और उनसे विभिन्न मामलों पर बात की. बाद में पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भोले के दर्शन भी किए.Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Kashi Vishwanath temple in Varanasi. CM Yogi Adityanath also present pic.twitter.com/8PLa4zIOLq
— ANI UP (@ANINewsUP) September 17, 2018
इससे पहले बच्चों से उन्होंने कहा कि वे निडर बनें और सवाल पूछने में कभी ना घबराएं. डर दूर करने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए बताया कि गांधी जी जब छोटे थे तो वे डरते थे, तब उनकी मां ने बताया कि तुम राम का नाम लो.Prime Minister Narendra Modi visits Manduadih railway station in Varanasi. Chief Minister Yogi Adityanath also present pic.twitter.com/9MNFuqEkdN
— ANI UP (@ANINewsUP) September 17, 2018
मोदी ने बच्चों से विभिन्न विषयों पर बात की और उन्हें खेल की आवश्यकता के बारे में भी बताया. उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल भी बहुत जरूरी है. जिंदगी में विभिन्न क्षमताओं को आत्मसात करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे हमेशा काम आती हैं.
अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर खुश नजर आ रहे बच्चों ने कहा कि मोदी 'काका' ने उनसे कहा है कि 'खेलोगे तो खिलोगे'. प्रधानमंत्री ने उन्हें मेहनत करके आगे बढ़ने की नसीहत दी और कहा कि जिंदगी में आने वाले परेशानियों से कभी ना घबराएं.
कल करेंगे योजनाओं का शिलान्यास
पीएम मोदी कल (मंगलवार) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एम्फीथियेटर में 557 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इनमें पुरानी काशी के लिये एकीकृत ऊर्जा विकास योजना तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की परियोजना प्रमुख हैं.