प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश को एक बड़ा तोहफा दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आज करीब 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक राशि जारी की गई है. केंद्र की ओर से 2022 तक हर गरीब को घर देने की योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत ये मदद दी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक मदद जारी करने के बाद संबोधन भी दिया. पीएम मोदी बोले कि कुछ दिन पहले ही देश ने कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान चलाया है, अब एक और अच्छा काम हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गरीबों को घर दिया जाए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में प्रकाश पर्व के मौके पर गुरु गोबिंद सिंह को नमन किया और कहा कि देश उनके दिखाए रास्तों पर आगे बढ़ रहा है. आवास योजना के तहत देश के गांवों की तस्वीर बदल रही है, पीएम मोदी ने कहा कि 6 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में 2700 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सीधा संबंध नागरिकों के आत्मविश्वास से है. घर ऐसी व्यवस्था है, जो लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है. पहले जो सरकारें रहती थीं, उस वक्त की स्थिति को हर कोई जानता है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले गरीब को विश्वास नहीं था कि सरकार घर बनाने में मदद कर सकती है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी योजना में किसी तरह का भाई-भतीजावाद नहीं चलाया, ना ही किसी वोटबैंक को ऊपर रखा, जो भी गरीब है उसे अधिकार दिया गया. PM ने कहा कि इस योजना के तहत सबसे अधिक आवास महिलाओं के नाम पर ही दिए जा रहे हैं, हर व्यक्ति के खाते में पैसा दिया जा रहा है. पीएम मोदी की ओर से अपील की गई कि ग्रामीण लोगों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ लेना चाहिए और अपने घर की मैपिंग करवानी चाहिए.
पीएम मोदी ने सपा सरकार पर कसा तंज
पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर तंज कसा और कहा कि गलत नीतियों के कारण लोगों को इसका घाटा होता था. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने तक हर किसी को घर मिले, ये लक्ष्य देश ने रखा था. अबतक ग्रामीण इलाकों में ही दो करोड़ घर बन चुके हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डेढ़ करोड़ से अधिक घर बने हैं और डेढ़ लाख करोड़ घर बनाए जा चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 2016 में हमने जब ये योजना लॉन्च की थी, तब यूपी में काफी दिक्कतें आई थीं. पहले की सरकार को कई बार चिट्ठी लिखी गई थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह का काम नहीं किया. अब जब योगी सरकार आई है तो इस योजना ने रफ्तार पकड़ी है.
देखें: आजतक LIVE TV
इसे पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, पीएम मोदी 6 लाख लोगों को देंगे सौगात
पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात
पीएम मोदी ने यूपी के लाभार्थी से बात की. खीरी के रहने वाले नागरिक ने बताया कि उनका घर लगभग पूरा बन गया है, अब 1 लाख से ऊपर की राशि आसानी से मिल गई है. पीएम मोदी ने बच्चों की पढ़ाई की जानकारी ली.
चित्रकूट की राजकुमारी से पीएम मोदी ने बात की और पूछा कि कच्ची छत के घर में बरसात में पानी आता था, लेकिन अब पक्का घर बन रहा है जो सरकार ने फायदा दिया है. पीएम मोदी ने वाराणसी की कमला देवी से भी चर्चा की. सहारनपुर की लाभार्थी से पीएम मोदी ने पूछा कि क्या आपको कोई रिश्वत देनी पड़ी, जिसपर लाभार्थी ने कहा कि उनके घर पर ही अधिकारी आए थे और सारा काम हो गया था.
इस कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश के हर शहर में इस योजना के तहत काम चल रहा है, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अधिक मदद दी जा रही है. इसके साथ ही शौचालय बनाने, बिजली का कनेक्शन और गैस का कनेक्शन देने का काम भी किया जा रहा है.
केंद्र सरकार द्वारा सबको आवास देने का लक्ष्य है, जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 1.26 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं, जिसमें करीब सवा लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जा रही है.