scorecardresearch
 

अलीगढ़ के दो होनहार बेटों की कहानी, जिन्हें PM मोदी ने दिया राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ के दो होनहार छात्रों मोहम्मद शादाब और चंद्रय सिंह चौधरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. मास्टर चंद्रय सिंह चौधरी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए 96 घंटे स्केटिंग चलाने का रिकॉर्ड बनाया है और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है. अलीगढ़ के रहने वाले मोहम्मद शादाब ने अमेरिका में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर हाईस्कूल में टॉप किया.

Advertisement
X
मोहम्मद शादाब और चंद्रय सिंह चौधरी (फाइल फोटो)
मोहम्मद शादाब और चंद्रय सिंह चौधरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने अलीगढ़ के दो छात्रों को किया सम्मानित
  • शादाब और चंद्रय को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ के मोहम्मद शादाब और चंद्रय सिंह चौधरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. शादाब को अमेरिका में भारतीय संस्कृति और महत्व के प्रचार प्रसार के लिए यह पुरस्कार मिला है. तो वहीं, चंद्रेय सिंह चौधरी ने कर्नाटक में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित प्रतियोगिता में 96 घंटे तक लगातार स्केटिंग की थी.

Advertisement

अलीगढ़ के जमालपुर में रहने वाले शादाब ने एएमयू के स्कूल से कक्षा नौ तक की पढ़ाई की है. इसके बाद केनेडी-लूगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी स्कॉलरशिप के जरिए बेलफास्ट एरिया हाईस्कूल, अमेरिका में 10वीं की पढ़ाई की थी. यहां वह 97.6 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर थे. स्कॉलरशिप के रूप में उन्हें 28 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) मिले थे.

आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं शादाब
शादाब ने कहा कि उनकी अम्मी जरीना बेगम व अब्बू अरशद नूर पढ़े-लिखे नहीं हैं, जबकि बड़े भाई समद नूर ने बीसीए की पढ़ाई की है. उनका सपना है कि बड़े होकर आईएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करें. शादाब ने बताया कि यूएसए के मेडिसन ईस्ट हाई स्कूल से 12वीं की पढ़ाई चल रही है. मोहम्मद शादाब ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात करके बहुत खुशी हो रही है. शादाब ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यूथ को आगे आने और 'लोकल फॉर वोकल' के लिए फोकस करने को कहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यूथ को देश का भविष्य संवारने के लिए काम करना है. शादाब ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में बनी चीजों को बढ़ावा देने के लिए कहा है, ताकि देश की आर्थिक व्यवस्था अच्छी हो. जिससे लोगों का भविष्य अच्छा होगा. प्रधानमंत्री ने विजेताओं को देश का बाल सैनिक बताया और कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए फोकस करें.
 
96 घंटे तक लगातार स्केटिंग की
वहीं क्वार्सी इलाके के सुरेंद्र नगर निवासी चंद्रय सिंह चौधरी 13 वर्ष के हैं. उन्होंने 2019 में कर्नाटक में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत आयोजित प्रतियोगिता में 96 घंटे तक लगातार स्केटिंग की थी. उनके पिता तेजेंद्र सिंह गैस एजेंसी पर मैकेनिक का कार्य करते हैं. माता मुनेश कुमारी गृहणी हैं.  चंद्रय ने बताया कि उनका सपना भारतीय सेना में भर्ती होने का है. वह देश की रक्षा करना चाहते हैं. चंद्रय के पिता ने बताया कि बेटे को रोलर स्केटिंग, एयर पिस्टल शूटिंग, ताइकवांडो सहित तैराकी में महारत हासिल किया. इसमें प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. चंद्रय ने 2 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड व 10 अन्य रिकॉर्ड बनाए हैं. चंद्रय की इन उपलब्धियों को देखते हुए उपराष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व केंद्रीय खेल मंत्री सम्मानित कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement