scorecardresearch
 

PM Narendra Modi in Lucknow: आवास योजना लाभार्थियों को दिया होमवर्क, PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

PM Narendra Modi in Lucknow: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे. वहां उन्होंने 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने लखनऊ के अर्बन कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया
  • यहां पीएम मोदी ने संबोधन से पहले कई योजनाओं की सौगात दी

PM Narendra Modi in Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को लखनऊ में थे. वहां पीएम मोदी ने 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी. इसके अलावा पीएम मोदी ने अन्य योजनाओं की शुरुआत करने के बाद जनता को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कई अहम बातें कहीं. ज्यादातर बातें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से जुड़ी थी. इस दौरान पीएम ने योजना के लाभार्थियों को दिवाली पर एक होमवर्क भी दिया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने आज जनपद लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग आफ किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटी की 75 सफल कहानियों की कॉफी टेबल बुक का डिजिटली विमोचन किया.

अर्बन कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने क्या कहा

- हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया? आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे. मेरे जो साथी झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनकी पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए. ये लोग अब लखपति हैं.

Advertisement

- यूपी आया हूं तो कुछ होमवर्क देने का मन करता है. इस बार दिवाली पर अयोध्या में कहते हैं कि 7.5 लाख दीये का कार्यक्रम है. मैं यूपी को कहता हूं कि रोशनी के लिए स्पार्धा में मैदान में आएं. देखें कि अयोध्या में ज्यादा दीये जलते हैं या फिर 9 लाख लाभार्थी मिलकर 18 लाख दीये जला सकते हैं. इससे भगवान राम को खुशी होगी.

- भारत आज पीएम आवास योजना के तहत जितने पक्के घर बना रहा है वो दुनिया के अनेक देशों की कुल आबादी से भी अधिक हैं. 2014 से पहले जो सरकार थी उसने देश में शहरी आवास योजनाओं के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे, इसमें भी सिर्फ 8 लाख मकान ही बनाए गए. 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 50 लाख से ज़्यादा घर बनाकर गरीबों को सौंपे भी जा चुके हैं. 

- यूपी की पिछली सरकार में प्रधानमंत्री आवास के तहत 18 घर भी नहीं बने. लेकिन हमारी यूपी सरकार ने 9 लाख शहरी घर बनाकर दिए.

- मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज़्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं.

Advertisement

- 75 हजार परिवार जिनको उनके घरों की चाभी मिली है, वे अब अपने नए घर में सभी त्योहार मना पाएंगे. मकान, दुकान, खेत, गाड़ी, स्कूटर पति के नाम पर होता है. पति नहीं रहते तो बेटे के नाम पर. महिला के नाम कुछ नहीं होता था.

- पिछली सरकारों में इस बात पर नियम नहीं था कि मकानों का साइज क्या होगा. हमारी सरकार ने इसपर स्पष्ट नीति बनाई. अब 22 स्कॉयर फीट से छोटा कोई घर नहीं बनता. मकान का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में जाता है. पीएम आवास योजना- शहरी के तहत केंद्र सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ रुपये बैंक खाते में भेजे हैं.

यूपी भगवान कृष्ण, भगवान राम की भूमि है. इसे समृद्ध बनाना हमारा संकल्प है. पिछली सरकारों में यहां बिजली सियासत का टूल थी, पहले यहां सड़क सिफारिश पर बनती थी.

- गुजरात में रहने के दौरान सुनने को मिलता था कि लखनऊ में कहते हैं 'पहले आप', अब तकनीक को भी हमें 'पहले आप' कहना होगा. तकनीक से घर तेजी से बनते हैं. तकनीक को अपनाना ही होगा. पहले डिजिटल लेनदेन का मजाक उड़ाया जाता था. लेकिन अब इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है.

- मुझे अच्छा लगा कि 3 दिनों तक लखनऊ में भारत के शहरों के नए स्वरूप पर देशभर के विशेषज्ञ एकत्र होकर मंथन करने वाले हैं. यहां जो प्रदर्शनी लगी है, वो आज़ादी के इस अमृत महोत्सव में 75 साल की उपलब्धियां और देश के नए संकल्पों को भलीभांति प्रदर्शित करती हैं.

Advertisement
Advertisement