उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचेंगे. कुशीनगर दौरे के दौरान पीएम मोदी जिले को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उपहार देंगे. पीएम मोदी कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत को कुशीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 20 अक्टूबर की सुबह 10 बजे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक इंटरनेशल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर जाएंगे. पीएम मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे.
प्रधानमंत्री इसके बाद दोपहर एक बजे कुशीनगर जिले को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी कुशीनगर जिले के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. गौरतलब है कि कुशीनगर का क्षेत्र बौद्ध सर्किट के तहत आता है. इस सर्किट में गौतम बुद्ध के जन्म स्थान नेपाल के लुम्बिनी से लेकर बिहार के बोध गया तक का क्षेत्र आता है. कुशीनगर के अलावा सारनाथ भी इस सर्किट में आता है.
कुशीनगर में तीन प्रमुख बौद्ध स्थल हैं. भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण का स्थान परिनिर्वाण मंदिर है और इसके पीछे एक स्तूप है जिसे परिनिर्वाण स्तूप कहा जाता है. रामाभार स्तूप और माथाकुंवर मंदिर भी बौद्ध आस्था के केंद्र हैं. इनके अलावा कुशीनगर में वाट थाई मंदिर, चीनी मंदिर, बुद्ध मंदिर, जापानी मंदिर, बुद्ध मंदिर जैसे स्थल भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं.
कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत के कारण जिले को बौद्ध सर्किट में महत्व मिल सकेगा. इससे देश विदेश के बौद्ध धर्म के अनुयायियों को कुशीनगर आने में मदद मिलेगी. बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थानों तक आम लोगों की पहुंच बढ़ सकेगी. बौद्ध धर्म से जुड़े स्थानों के संरक्षण में भी मदद मिल सकेगी और इस तरह भारतीय स्मारकों और संस्कृति का संरक्षण भी हो सकेगा.