scorecardresearch
 

वाराणसी: रिक्शा चालक से मिले PM मोदी, बेटी की शादी में दिया था न्यौता

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगल केवट की सेहत की जानकारी ली और उनके परिवार का हाल चाल पूछा. पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान में मंगल केवट के योगदान की सराहना भी की. बता दें कि पीएम की स्वच्छता अपील से प्रभावित होकर मंगल केवट अपने दम पर गंगा तट की सफाई कर रहा है. 

Advertisement
X
वाराणसी में पीएम मोदी ने मंगल केवट से मुलाकात की है (फोटो-एएनआई)
वाराणसी में पीएम मोदी ने मंगल केवट से मुलाकात की है (फोटो-एएनआई)

Advertisement

  • काशी के रिक्शा चालक से मिले पीएम मोदी
  • बेटी की शादी का दिया था निमंत्रण
  • वाराणसी में पीएम मोदी से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के उस रिक्शा चालक से मुलाकात की है, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी में आने का न्यौता को दिया था.

16 फरवरी को पीएम मोदी जब वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर थे तो इस दौरान उन्होंने रिक्शा चालक मंगल केवट से मुलाकात की थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने मुलाकात की तस्वीरें जारी की है.

सेहत की जानकारी ली, हाल-चाल पूछा

पीएम मोदी ने मंगल केवट की सेहत की जानकारी ली और उनके परिवार का हाल चाल पूछा. पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान में मंगल केवट के योगदान की सराहना भी की. बता दें कि पीएम की स्वच्छता अपील से प्रभावित होकर मंगल केवट अपने दम पर गंगा तट की सफाई कर रहे हैं. शहर में रिक्शा चलाकर वे अपना जीवन-यापन करते हैं.

Advertisement

पीएम ने दिया आशीर्वाद

इसस पहले मंगल केवल ने पीएमओ जाकर पीएम मोदी को अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण दिया था. वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने 8 फरवरी को मंगल केवट को धन्यवाद पत्र भेजा था. उन्होंने वर-वधू को शुभकामनाएं दी है. 

पढ़ें- बेटी की शादी पर PMO जाकर दिया न्योता, नरेंद्र मोदी से मिला ये आशीर्वाद

पीएम मोदी के डिजिटल सिग्नेचर वाले शुभकामना पत्र में शादी के लिए निमंत्रण पाने पर उन्होंने हर्ष जताया है और नवदंपत्ती को भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि मंगल केवट पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आदर्श गांव डोमरी के रहने वाले हैं. बता दें कि पीएम मोदी को निमंत्रण पत्र भेजने के बाद मंगल केवट और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी.

Advertisement
Advertisement