देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मंगलवार को अपने पास जमा किए पुराने नोट को बदलवाने के लिए खुद बैंक पहुंचीं. गांधीनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में पीएम की मां ने 4500 रुपये बदलवाए.
गौरतलब है कि पांच सौ और हजार के नोटों को गैर कानूनी ठहराए जाने के बाद देश भर में इस मुद्दे पर चर्चा गर्म है. विपक्षी दल केंद्र पर आम लोगों के सामने आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए हमलावर हैं, तो वहीं लंबी कतारों में खड़े लोग व्यवस्था की शिकायत कर रहे हैं.
ऐसे हालात में पीएम की मां का खुद बैंक जाकर नोट बदलवाना एक बड़ा संदेश है कि सभी को सरकार के इस फैसले का समर्थन करना चाहिए. बताया जा रहा है कि बैंक ने पीएम की मां को दो हजार के नोट और 10-10 की गड्डी दी है.
Gujarat: PM Narendra Modi's mother Heeraben Modi at a bank in Gandhinagar to exchange currency of Rs 4500 #DeMonetisation pic.twitter.com/Omqh51Gv7D
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
हीराबेन के साथ उनके बेटे पंकज मोदी थे. बैंक आकर हीराबेन वरिष्ठ नागरिकों की लाइन में खड़ी हुईं और अपनी बारी आने पर उन्होंने पैसे बदलवाए. हीराबेन का खुद बैंक आकर पैसे बदलवाना इस बात का प्रतीक माना जा रहा है कि वे अपने बेटे के हर फैसले के साथ खड़ी हैं.