प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन आज उत्तर प्रदेश के नोएडा का दौरा करेंगे. यहां सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री लगाने जा रहा है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में दुनिया के मैप पर सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री होने का टैग चीन या दक्षिण कोरिया के पास नहीं है और अमेरिका के पास भी नहीं है, बल्कि अब उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा को यह उपलब्धि हासिल होने जा रही है.
नोएडा के सेक्टर 81 में स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की 35 एकड़ में फैली इस फैक्ट्री का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन सोमवार को करेंगे. उनके हेलीकाप्टर को उतारने के लिए फैक्ट्री के पास ही हेलीपैड बनाया गया है.
देश में 1990 के दशक की शुरुआत में पहला इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र स्थापित हुआ जिसमें 1997 में टीवी बनना शुरू हुआ. मौजूदा मोबाइल फैक्ट्री 2005 में लगाई गई. पिछले साल जून में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 4,915 करोड़ रुपये का निवेश कर नोएडा प्लांट में विस्तार करने का ऐलान किया, जिसके एक साल बाद नई फैक्ट्री अब दोगुना उत्पादन करने के लिए तैयार है.
दोगुना होगा उत्पादनUttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath visits Samsung Electronics facility in Noida ahead of the visit of Prime Minister Narendra Modi and South Korean President Moon Jae-in to the newly inaugurated 35-acre factory tomorrow pic.twitter.com/MsOVx3JfZu
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2018
भारत में कंपनी इस समय 6.7 करोड़ स्मार्टफोन बना रही है और नए प्लांट के चालू हो जाने पर तकरीबन 12 करोड़ मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग होने की संभावना है. नई फैक्ट्री में न सिर्फ मोबाइल बल्कि सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे रेफ्रिजरेटर और फ्लैट पैनल वाले टेलीविजन का उत्पादन भी दोगुना हो जाएगा और कंपनी इन सारे सेगमेंट में नंबर वन की भूमिका में बनी रहेगी.
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक के मुताबिक, नई फैक्ट्री से सैमसंग बाजार में कम समय में उत्पाद उतारने में सक्षम होगी. पाठक ने IANS से बातचीत में कहा, इससे सैमसंग को रिसर्च एंड डेवलेपमेंट के जरिये डिवाइस में कुछ स्थानीय फीचर लाने में मदद मिलेगी.
सैमसंग के भारत में दो विनिर्माण संयंत्र, नोएडा और तमिलनाडु के श्रीपेरुं बदूर में, हैं. इसके अलावा पांच रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर और नोएडा में एक डिजाइन केंद्र हैं जिनमें 70 हजार लोग काम करते हैं. कंपनी ने अपने नेटवर्क को बढ़ाया है और 1.5 लाख रिटेल आउटलेट खोले हैं.
सीएम योगी ने किया दौरा
सैमसंग कंपनी की नई इकाई के उद्घाटन से पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा आकर तैयारियों का जायजा लिया. आदित्यनाथ दिल्ली से डीएनडी होते हुये सड़क मार्ग से सेक्टर 81 स्थित सैमसंग कंपनी के परिसर में पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के यहां पहुंचने के कार्यक्रम को देखते हुये सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने सैमसंग कंपनी के कार्यक्रम स्थल पर आला अफसरों और कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री के आगमन पर कोई अव्यवस्था ना हो साथ ही सुरक्षा चाक-चौबंद हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने अफसरों को सख्त निर्देश भी दिए हैं.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन भारत पहुंच चुके हैं. रविवार को उन्होंने अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया. मून के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और कारोबारियों का दल भी भारत आया है. सोमवार को वह पीएम मोदी के साथ राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि के दर्शन करेंगे और उसके बाद नोएडा जाकर सैमसंग के प्लांट का उद्घाटन करेंगे.
शाम को मून उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मून भारत-कोरिया कारोबारी मंच के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. मंगलवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति का पारंपरिक स्वागत किया जायेगा और इसके बाद हैदराबाद हाउस में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक होगी. इस दौरान कुछ समझौते पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं. शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनके सम्मान में रात्रि भोज देंगे.
मून 11 जुलाई तक भारत में रहेंगे. बता दें कि यह मून की यह पहली भारत यात्रा है. दक्षिण कोरिया ने साल 1973 में भारत के साथ औपचारिक संबंध स्थापित किये थे.