प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से बात की. उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने अलग-अलग शहरों के लोगों से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के अरविंद से बात करते हुए मोमोज़ की तारीफ की और हंसी-मजाक भी किया.
वाराणसी के अरविंद से पीएम मोदी ने पूछा कि मोमोज कैसे बनाते हैं. पीएम मोदी ने पूछा कि आपको मदद कैसे मिली, जिसपर अरविंद ने बताया कि सिर्फ आधार कार्ड से ही खुद ही लोन मुझे मिल गया और फिर मेरा काम शुरू हो गया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बनारस आता हूं तो कोई मुझे मोमोज नहीं खिलाता है.
इसी तरह आगरा की प्रीति से पीएम मोदी ने बात की. प्रीति ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त काफी परेशानी हुई थी, इस बीच हमें नगर निगम की तरफ से मदद मिली और फिर से हमने अपने काम को शुरू कर दिया.
देखें: आजतक LIVE TV
पीएम मोदी ने पूछा कि नवरात्रि में फल की बिक्री अधिक हुई होगी, साथ ही पीएम मोदी ने डिजिटल ट्रांजैक्शन करने की तारीफ की.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत जून में की गई थी, जिसके जरिए रेहड़ी-पटरी वालों को कर्ज मुहैया कराने की शुरुआत की गई. आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 12 लाख आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है और लगभग 5.35 लाख के ऋण वितरित किये जा चुके हैं. यूपी में 6 लाख से अधिक आवदेन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 3.27 लाख को मंजूरी दी जा चुकी है और 1.87 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है.