उत्तर प्रदेश में चुनाव के पहले पीएम मोदी शुक्रवार को पूर्वांचल को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी, वहीं अब वह रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवारवाद से राज्य का भला नहीं होने वाला है.
प्रधानमंत्री ने वाराणसी से उन्हें सांसद चुनने के लिए यूपी की जनता का धन्यवाद किया. मोदी ने कहा, 'यूपी की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद. आप लोगों ने मजबूत और जागरूक सांसदों को चुनकर भेजा है, जो दिन रात काम कर रहे हैं, कड़ी मेहनत कर रहे हैं.'
अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि परिवारवाद से किसी का भला नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि जातिवाद का जहर फैलाना बंद कीजिए. पीएम मोदी ने कहा, 'लखनऊ को दौड़ने वाली सरकार चाहिए, क्योंकि मैं तो सीढ़ियां भी तेजी से चढ़ता हूं.'
पूरब और पश्चिम विकास का पहिया
पीएम मोदी ने कहा कि पूरब और पश्चिम देश के विकास के दो पहिए हैं. यहां किसानों के साथ अन्याय हुआ है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, 'हम बंद पड़े कारखानों को फिर से शुरू करेंगे. हमने किसानों के हित के लिए यूरिया की कालाबाजारी रोकी. आलम यह था कि पहले यूरिया किसानों तक पहुंचता ही नहीं था. हमने यूरिया की नीम कोटिंग करवाई.'
गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना
इससे पहले वह सुबह 10:50 बजे गोरखपुर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने गोरखनाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया.
मंदिर में संतों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के संत शिक्षा, स्वास्थ्य और ऐसे तमाम परोपकारी कार्यों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि संतों की परंपरा बदलाव की परंपरा है. प्रधानमंत्री कहा, 'संत, आध्यात्मिक नेता भारत को समृद्ध और आधुनिक बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. कई पहले से ही ऐसा कर रहे हैं. मुझे जानकारी मिली कि शौचालय निर्माण के अभियान में कई संतों ने मदद की.'
पीएम ने गोरखनाथ की धरती को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह बुद्ध, महावीर और कबीर की धरती है. सभी किसी न किसी रूप में इस भूमि से जुड़े हुए हैं.
PM Narendra Modi offers prayers at Gorakhnath temple in Uttar Pradesh's Gorakhpur district pic.twitter.com/VQX6HTIJAI
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2016
गोरखपुर के लिए पीएम के पिटारे में बहुत कुछ
एम्स की आधारशिला के बाद पीएम गोरखपुर के उस फर्टिलाइजर कारखाने के पुनरूद्धार करेंगे, जो दशकों से बंद है. 1969 में गोरखपुर में ये फर्टिलाइजर कारखाना खुला था, लेकिन पिछले काफी दिनों से ये एक खंडहर में तब्दील हो गया है. इससे पहले सुबह गोरखपुर में झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं.
It's my privilege that I had the opportunity to unveil the statue of Avaidyanathji who is inspiration to all-PM Modi pic.twitter.com/XzlmseYdRJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2016
पीएम मोदी की इस यात्रा के कई मायने
पीएम की इस गोरखपुर की यात्रा के कई मायने निकाले जा रहे हैं. एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर योगी आदित्यनाथ की अनकही दावेदारी किसी से छिपी नहीं है, वहीं कानपुर के भिठुर में आरएसएस की बैठक में योगी आदित्यनाथ के लिए हुई लॉबिंग भी सामने आई. ऐसे में पीएम मोदी का गोरखनाथ मंदिर में जाना कई कयासों को जन्म दे रहा है.
PM Narendra Modi arrives in Gorakhpur (UP), will visit Gorakhnath temple shortly. pic.twitter.com/OqstzknW3H
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2016
योगी समर्थक उत्साहित
योगी के समर्थक तो इस बात से ही खुश हैं कि पीएम मोदी न सिर्फ पूर्वांचल में योगी आदित्यनाथ के इलाके से चुनावी वादों और घोषणाओं की शुरुआत कर रहे हैं, बल्कि गोरखनाथ मंदिर आकर पूर्वांचल में इलाके में योगी के दबदबे को स्वीकार कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने पूर्वांचल में खास जोर लगा रखा है और पीएम की इस मंदिर यात्रा को योगी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. सुबह गोरखपुर एयरपोर्ट पर राजपाल राम नाइक ने पीएम का स्वागत किया.