scorecardresearch
 

16 जुलाई को बनारस जाएंगे पीएम मोदी

वाराणसी से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बनारस का दौरा करेंगे. उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है. मोदी बीएचयू में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही डीजल रेल इंजन कारखाने में एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

वाराणसी से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बनारस का दौरा करेंगे. उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है. मोदी बीएचयू में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही डीजल रेल इंजन कारखाने में एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने दी. मोदी इससे पहले 28 जून को बनारस का दौरा करने वाले थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था. इसके लिए उन्होंने खेद भी व्यक्त किया था.

वाराणसी पहुंचे शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बनारस का दौरा करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय बनारस के छह घाटों को गोद लेने की घोषणा करेगा. बनारस में ध्वस्त सीवर व्यवस्था के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. राज्य की सरकार केंद्र का सहयोग नहीं कर रही है.

बताते चलें कि मोदी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये की लागत से बने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर की शुरुआत की गई है. इसमें 334 बेड, 14 हाईटेक माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर समेत कई अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध रहेंगी. 50 बेड का स्पेशल आईसीयू बनाया गया है. इससे यूपी, बिहार और झारखंड के मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

Advertisement
Advertisement