प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड दौरे पर हजारीबाग पहुंचे. पीएम सुबह करीब 11: 50 बजे हजारीबाग पहुंचे, जहां उन्होंने बरही में कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी. उन्होंने कृषि के क्षेत्र में रिसर्च को अहम बताते हुए किसानों की सभा को संबोधित भी किया.
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि देश में बिना विलंब के एक दूसरी कृषि क्रांति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस क्रांति की संभावना पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल से ही है. पीएम ने अपने भाषण में कृषि की समस्याओं, तकनीक, पैदावार और सिंचाई का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार हर मोर्चे पर किसानों से साथ है और हर तरह से किसानों की मदद के लिए तैयार है. मोदी ने किसानों से दलहन की पैदावार पर जोर देने की अपील की है.
बरही (हजारीबाग) में पीएम मोदी का संबोधन-
01:01 PM मैं आशा करता हूं कि यह अनुसंधान संस्थान जल्द से जल्द शुरू हो जाए, जिससे लोगों को लाभ मिले.
01:00 PM हमारी कृषि को आधुनिक बनाने के लिए झारखंड की धरती से नई शुरुआत होगी .
12:59 PM मैं चाहता हूं किसान चैनल देश के किसानों के लिए ओपन यूनिवर्सिटी का काम करे.
12:58 PM हमारे देश में कार्टून के लिए चैनल, मनोरंजन के लिए चैनल, किसानों के लिए चैनल नहीं.
12:58 PM हमने किसान टीवी शुरू किया.
12:58 PM देश की कृषि व्यवस्था अभी भी बारिश पर निर्भर है.
12:57 PM सरकार की कोशिश गरीब की थाली में पौष्टिक भोजन पहुंचाने की है.
12:57 PM मैं चाहता हूं कि बारिश की पानी की एक-एक बूंद से फसल पैदा हो.
12:57 PM हमें बारिश के पानी को संग्रह करना होगा.
12:56 PM अगर किसान को समय से पानी मिल जाए तो वह मिट्टी से सोना उगा सकता है.
12:56 PM प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना से किसानों को लाभ मिलेगा.
12:55 PM हम किसानों को आधुनिक युग में ले जाना चाहते हैं.
12:55 PM उत्पादन बढ़ेगा तो गरीब से गरीब आदमी को भी दाल मिलेगा.
12:54 PM मैं देश के किसानों से आग्रह करता हूं कि वह अपनी भूमि के एक हिस्से में दलहन की खेती कीजिए.
12:53 PM हमने अन्न के भंडार तो भर दिए, लेकिन देश के लोगों को दलहन की कमी महसूस होती है.
12:52 PM इस तरह बना खाद जमीन के लिए बहुत उपजाऊ है.
12:51 PM गड्ढा खोदकर उसमें कचरा डालना है, केंचुआ पालन करने से खाद अपने-आप बनेगा.
12:50 PM देश के किसान अब जागरूक हो गए हैं.
12:49 PM बिहार में मतस्य उद्योग चिंताजनक स्थिति में है.
12:48 PM केंद्र किसानों की हरसंभव मदद करेगा.
12:47 PM हमारे पास पशु ज्यादा, लेकिन दुग्ध उत्पादन कम है.
12:46 PM हमारी सरकार ने डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने का निर्णय किया है.
12:45 PM पशुपालन के क्षेत्र में जितना खर्च होता है, उससे ज्यादा किसान को मिलना चाहिए.
12:44 PM इसका लाभ किसानों को मिलेगा. जिस जमीन की जैसी जरूरत वहां वैसी दवा दी जाएगी.
12:43 PM सरकार ने स्वाइल हेल्थ कार्ड की योजना शुरू की.
12:42 PM जैसा शरीर का स्वभाव है, वैसी ही धरती माता का भी स्वभाव है.
12:41 PM डॉक्टर भी दवा देने से पहले टेस्ट के लिए भेजता है.
12:40 PM कारखाना लगेगा तो युवाओं को रोजगार मिलेगा.
12:39 PM हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि चाहे खरबों खर्च हो कारखाने लगेंगे. लोगों को लाभ मिलेगा.
12:38 PM इस इलाके में यूरिया के कारखाने बंद पड़े हैं.
12:38 PM सरकार ने अपना पूरा ध्यान इस क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रित किया है.
12:37 PM कृषि क्रांति की संभावना कहीं है तो यह पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड असम, पश्चिम बंगाल में है.
12:37 PM देश की मांग है कि दूसरी कृषि की क्रांति बिना विलंब के होनी चाहिए.
12:36 PM कृषि के क्षेत्र में रिसर्च समय की मांग है.
12:36 PM कृषि के विकास से किसान की जेब भरेगी.
12:35 PM उत्पादन नहीं बढ़ेगा तो पेट नहीं भरेगा.
12:35 PM जनसंख्या बढ़ने से घट रही है जमीन.
12:34 PM जमीन छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गई है.
12:34 PM कृषि अनुसंधान का लाभ बिहार को भी मिलेगा.
12:33 PM उत्पादन कैसे बढ़े यह चिंता का विषय है.
12:32 PM बीज से लेकर सिंचाई, पशुपालन तक हर जगह हम दुनिया से पीछे हैं.
12:31 PM यह आलम तब है, जब भारत कृषि प्रधान देश है.
12:30 PM सारा विश्व कृषि के क्षेत्र में जो प्रगति कर चुका है, भारत आज भी उससे बहुत पीछे है.
इस बीच वाराणसी में तेज बारिश के कारण पीएम मोदी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. तयशुदा कार्यक्रम के तहत पीएम 2 बजकर 15 मिनट पर रांची एयरपोर्ट से काशी के लिए उड़ान भरने वाले थे.
Heavy rains lash Varanasi. pic.twitter.com/e89dSnOfYs
— ANI (@ANI_news) June 28, 2015
Preparations for PM Narendra Modi’s visit at a standstill, as heavy rains lash Varanasi. pic.twitter.com/jQrk1UOdhR
— ANI (@ANI_news) June 28, 2015