प्रधानमंत्री ने सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद बौद्ध भिक्षुओं से बातचीत की. सारनाथ के बाद पीएम का काफिला सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ, जहां से पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारनाथ पहुंच चुके हैं. यहां वो लेजर एंड साउंड शो देख रहे हैं. इस शो को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है.
PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath witness light and sound show at Sarnath archaeological site. pic.twitter.com/cFaR1GS0zk
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2020
पीएम मोदी संत रविदास घाट पहुंच चुके हैं. यहां से पीएम मोदी सारनाथ जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रूज से चेत सिंह घाट पर आयोजित लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले रहे हैं.
#WATCH PM Narendra Modi at Dev Deepawali Mahotsav in Varanasi https://t.co/6M8npqHYt2
— ANI (@ANI) November 30, 2020
वाराणसी के चेतसिंह घाट पर लेजर शो शुरू हो गया है. पीएम मोदी क्रूज से लेजर शो का नजारा ले रहे हैं.
Dev Deepawali being celebrated at the ghats of Varanasi city pic.twitter.com/dO7q6fEdJk
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2020
पीएम ने कहा कि काशी सबको, पूरे विश्व को प्रकाश देने वाली है. पथ प्रदर्शन करने वाली है. हर युग में काशी के इस प्रकाश से किसी ने किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ जाती है और काशी दुनिया को रास्ता दिखाती है. उन्होंने कहा कि काशी की ये भावना, देव दीपावली की परंपरा का ये पक्ष भावुक कर जाता है. इस मौके पर पीएम मोदी ने पंजाब के किसानों को गुरु नानक की सीख की याद दिलाई. पीएम ने कहा कि आज हम रिफॉर्म्स की बात करते हैं, लेकिन समाज और व्यवस्था में रिफॉर्म्स के बहुत बड़े प्रतीक तो स्वयं गुरु नानक देव जी ही थे. हमने ये भी देखा है कि जब समाज, राष्ट्रहित में बदलाव होते हैं, तो जाने-अनजाने विरोध के स्वर ज़रूर उठते हैं. लेकिन जब उन सुधारों की सार्थकता सामने आने लगती है तो सबकुछ ठीक हो जाता है. यही सीख हमें गुरुनानक देवजी के जीवन से मिलती है.
विपक्ष को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर. जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है, अपना परिवार और अपने परिवार का नाम. हमारे लिए विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति, हमारी आस्था. उनके लिए विरासत का मतलब है अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीरें.
राजघाट से PM मोदी ने कहा कि आज मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है. मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाश गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिल रहा है. काशी के लिए एक और भी विशेष अवसर है. कल मन की बात में भी मैंने इसका जिक्र किया था. 100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो फिर वापस आ रही है. माता अन्नपूर्णा एक बार फिर अपने घर लौटकर वापस आ रही हैं. हमारे देवी देवताओं की ये प्राचीन मूर्तियाँ, हमारी आस्था के प्रतीक के साथ ही हमारी अमूल्य विरासत भी हैं. ये बात सही है कि इतना प्रयास अगर पहले किया गया होता, तो ऐसी कितनी ही मूर्तियां, देश को काफी पहले वापस मिल जातीं, लेकिन कुछ लोगों की सोच अलग रही है.
PM Shri @narendramodi takes part in Dev Deepawali Mahotsav in Varanasi. #DevDeepawaliWithPMModi https://t.co/sI0EJ9Q6yN
— BJP (@BJP4India) November 30, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये दीप काशीवासियों का भाव है. 6 साल में गंगा की निर्मलता देखने को मिली है. 500 साल से उलझी समस्या को पीएम मोदी ने सुलझाया है. 6 साल पहले लोग गंगा में डुबकी लगाने से पहले सोचते थे, लेकिन अब काशी का भौतिक और आध्यात्मिक विकास हो रहा है.
#WATCH PM Narendra Modi at Dev Deepawali Mahotsav in Varanasi https://t.co/6M8npqHYt2
— ANI (@ANI) November 30, 2020
काशी आस्था के रंग में रंगी नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएम ने मंदिरों की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया.
#WATCH | यूपी, वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/O1uhMNtVcy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लेने के बाद दीप दान के लिए जा रहे हैं.
#WATCH PM Narendra Modi at Dev Deepawali Mahotsav in Varanasi https://t.co/6M8npqHYt2
— ANI (@ANI) November 30, 2020
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा ले रहे हैं.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2020
Chief Minister Yogi Adityanath also present pic.twitter.com/MF7piTO9zY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुके हैं. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लेंगे.
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple pic.twitter.com/ZsVvY5LMZL
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोमरी घाट पहुंचे हैं. पीएम क्रूज से डोमरी घाट से लतिया घाट जा रहे हैं
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले होता ये था कि सरकार का कोई फैसला अगर किसी को पसंद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था, लेकिन बीते कुछ समय से हम देख रहे हैं कि अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर आशंकाओं को बनाया जा रहा है. अपप्रचार किया जाता है कि फैसला तो ठीक है लेकिन इससे आगे चलकर ऐसा हो सकता है. जो अभी हुआ ही नहीं, जो कभी होगा ही नहीं, उसको लेकर समाज में भ्रम फैलाया जाता है. ये वही लोग हैं जिन्होंने दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल किया है.
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले के 5 सालों में पहले की सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए का धान खरीदा था, लेकिन इसके बाद के 5 सालों में 5 लाख करोड़ रुपए धान के MSP के रूप में किसानों तक हमने पहुंचाए हैं. यानि लगभग ढाई गुना ज्यादा पैसा किसान के पास पहुंचा है, अब आप ही बताइए कि अगर मंडियों और MSP को ही हटाना था, तो इनको ताकत देने के लिए, इन पर इतना निवेश ही क्यों करते? हमारी सरकार तो मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के कृषि उत्पाद पूरी दुनिया में मशहूर हैं. क्या किसान की इस बड़े मार्केट और ज्यादा दाम तक पहुंच नहीं होनी चाहिए? अगर कोई पुराने सिस्टम से ही लेनदेन ही ठीक समझता है तो, उस पर भी कहां रोक लगाई गई है? पहले मंडी के बाहर हुए लेनदेन ही गैरकानूनी थे. ऐसे में छोटे किसानों के साथ धोखा होता था, विवाद होता था. अब छोटा किसान भी, मंडी से बाहर हुए हर सौदे को लेकर कानूनी कार्यवाही कर सकता है. किसान को अब नए विकल्प भी मिले हैं और धोखे से कानूनी संरक्षण भी मिला है. सरकारें नीतियां बनाती हैं, कानून-कायदे बनाती हैं. नीतियों और कानूनों को समर्थन भी मिलता है तो कुछ सवाल भी स्वभाविक ही है. ये लोकतंत्र का हिस्सा है और भारत में ये जीवंत परंपरा रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति क्या थी, ये आप भली-भांति जानते हैं. आज उत्तर प्रदेश की पहचान एक्सप्रेस प्रदेश के रूप में हो रही है. 3-4 साल पहले यूपी में सिर्फ दो बड़े एयरपोर्ट प्रभावी रूप से काम कर रहे थे. आज करीब एक दर्जन एयरपोर्ट यूपी में सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं. वाराणसी के एयरपोर्ट के विस्तार का काम चल रहा है. जब किसी क्षेत्र में आधुनिक कनेक्टिविटी का विस्तार होता है, तो इसका बहुत लाभ हमारे किसानों को होता है. बीते वर्षों में ये प्रयास हुआ है कि गांवों में आधुनिक सड़कों के साथ भंडारण, कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्थाएं खड़ी की जाएं. इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपए का फंड भी बनाया गया है.
वाराणसी के खंडूरी गांव में वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देव दीपावली और गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आज काशी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और उपहार मिल रह है. इसका लाभ काशी के साथ ही प्रयागराज के लोगों को भी होगा, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. मुझे याद है कि 2013 में मेरी पहली जनसभा इसी मैदान पर हुई थी, तब यहां से गुजरने वाला हाइवे 4 लेन का था. आज बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ये 6 लेन का हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण किया. 73 किलोमीटर के इस हाइवे के चौड़ीकरण पर 2447 करोड़ रुपया खर्च किया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. वो खंडूरी गांव जा रहे हैं, जहां 6 लेन सड़क का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी ललिता घाट के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. शाम 4.30 बजे पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंच गए हैं. वह काशी के घाटों का जायजा लेंगे और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी देव दीपावली कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के पावन अवसर पर बाबा विश्वनाथ की काशी में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनन्दन. आपके मार्गदर्शन में आध्यात्मिक नगरी काशी का पुरातन गौरव पुनर्स्थापित हो रहा है.
कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री पहली बार बनारस का दौरा कर रहे हैं, हालांकि वे पहले वर्चुअली तरीके से कई मौकों पर जुड़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पवित्र शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के अलावा, ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा. स्थानीय लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.