scorecardresearch
 
Advertisement

सारनाथ में बौद्ध भिक्षुओं से बातचीत के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 नवंबर 2020, 10:09 PM IST

देव दीपावली उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. करीब 7 घंटे वाराणसी में बिताने के बाद रात 9.30 बजे पीएम दिल्ली के रवाना हो गए. इस दौरान पीएम ने काशी और प्रयागराज के बीच 2474 करोड़ की सिक्स लेन परियोजना का लोकर्पण किया. पीएम ने अपने संबोधन में किसानों के मुद्दों पर भी अहम बातें कहीं, साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. बता दें कि .इस साल देव दीपावली गंगा नदी के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलाकर मनाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी
9:44 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने बौद्ध भिक्षुओं से बातचीत की

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री ने सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद बौद्ध भिक्षुओं से बातचीत की. सारनाथ के बाद पीएम का काफिला सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ, जहां से पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली पहुंचेंगे. 

9:06 PM (4 वर्ष पहले)

लेजर एंड साउंड शो देख रहे हैं पीएम मोदी

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारनाथ पहुंच चुके हैं. यहां वो लेजर एंड साउंड शो देख रहे हैं. इस शो को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है.

7:53 PM (4 वर्ष पहले)

संत रविदास घाट पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Tirupati Srivastava

पीएम मोदी संत रविदास घाट पहुंच चुके हैं. यहां से पीएम मोदी सारनाथ जाएंगे.

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

लाइट एंड साउंड शो जारी है...

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रूज से चेत सिंह घाट पर आयोजित लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले रहे हैं. 

Advertisement
7:29 PM (4 वर्ष पहले)

लेजर शो शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

वाराणसी के चेतसिंह घाट पर लेजर शो शुरू हो गया है. पीएम मोदी क्रूज से लेजर शो का नजारा ले रहे हैं. 

7:25 PM (4 वर्ष पहले)

वाराणसी में देव दीपावली

Posted by :- Tirupati Srivastava
6:55 PM (4 वर्ष पहले)

गुरु नानक की सीख की याद दिलाई

Posted by :- Tirupati Srivastava

पीएम ने कहा कि काशी सबको, पूरे विश्व को प्रकाश देने वाली है. पथ प्रदर्शन करने वाली है. हर युग में काशी के इस प्रकाश से किसी ने किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ जाती है और काशी दुनिया को रास्ता दिखाती है. उन्होंने कहा कि काशी की ये भावना, देव दीपावली की परंपरा का ये पक्ष भावुक कर जाता है. इस मौके पर पीएम मोदी ने पंजाब के किसानों को गुरु नानक की सीख की याद दिलाई. पीएम ने कहा कि आज हम रिफॉर्म्स की बात करते हैं, लेकिन समाज और व्यवस्था में रिफॉर्म्स के बहुत बड़े प्रतीक तो स्वयं गुरु नानक देव जी ही थे. हमने ये भी देखा है कि जब समाज, राष्ट्रहित में बदलाव होते हैं, तो जाने-अनजाने विरोध के स्वर ज़रूर उठते हैं. लेकिन जब उन सुधारों की सार्थकता सामने आने लगती है तो सबकुछ ठीक हो जाता है. यही सीख हमें गुरुनानक देवजी के जीवन से मिलती है.

6:42 PM (4 वर्ष पहले)

विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति-हमारी आस्थाः पीएम मोदी

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर. जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है, अपना परिवार और अपने परिवार का नाम. हमारे लिए विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति, हमारी आस्था. उनके लिए विरासत का मतलब है अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीरें. 

6:37 PM (4 वर्ष पहले)

माता अन्नपूर्णा एक बार फिर अपने घर लौटकर वापस आ रही हैंः पीएम

Posted by :- Tirupati Srivastava

राजघाट से PM मोदी ने कहा कि आज मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है. मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाश गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिल रहा है. काशी के लिए एक और भी विशेष अवसर है. कल मन की बात में भी मैंने इसका जिक्र किया था. 100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो फिर वापस आ रही है. माता अन्नपूर्णा एक बार फिर अपने घर लौटकर वापस आ रही हैं. हमारे देवी देवताओं की ये प्राचीन मूर्तियाँ, हमारी आस्था के प्रतीक के साथ ही हमारी अमूल्य विरासत भी हैं. ये बात सही है कि इतना प्रयास अगर पहले किया गया होता, तो ऐसी कितनी ही मूर्तियां, देश को काफी पहले वापस मिल जातीं, लेकिन कुछ लोगों की सोच अलग रही है.

Advertisement
6:27 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का संबोधन शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava
6:25 PM (4 वर्ष पहले)

500 साल से उलझी समस्या को पीएम मोदी ने सुलझाः सीएम योगी

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये दीप काशीवासियों का भाव है. 6 साल में गंगा की निर्मलता देखने को मिली है. 500 साल से उलझी समस्या को पीएम मोदी ने सुलझाया है. 6 साल पहले लोग गंगा में डुबकी लगाने से पहले सोचते थे, लेकिन अब काशी का भौतिक और आध्यात्मिक विकास हो रहा है.

6:15 PM (4 वर्ष पहले)

देव दीपावली का भव्य उत्सव...

Posted by :- Tirupati Srivastava
6:14 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने दीप प्रज्वलित किया

Posted by :- Tirupati Srivastava

काशी आस्था के रंग में रंगी नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएम ने मंदिरों की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया. 

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

दीप दान के लिए जा रहे हैं पीएम मोदी

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लेने के बाद दीप दान के लिए जा रहे हैं. 

Advertisement
5:35 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की देव दीपावली...

Posted by :- Tirupati Srivastava

5:18 PM (4 वर्ष पहले)

मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा ले रहे हैं पीएम

Posted by :- Tirupati Srivastava

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा ले रहे हैं. 

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लेंगे

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुके हैं. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लेंगे.

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

डोमरी घाट पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोमरी घाट पहुंचे हैं. पीएम क्रूज से डोमरी घाट से लतिया घाट जा रहे हैं

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

'नए कृषि सुधारों से किसानों को नए विकल्प मिले, कुछ लोग फैला रहे हैं भ्रम'

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले होता ये था कि सरकार का कोई फैसला अगर किसी को पसंद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था, लेकिन बीते कुछ समय से हम देख रहे हैं कि अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर आशंकाओं को बनाया जा रहा है. अपप्रचार किया जाता है कि फैसला तो ठीक है लेकिन इससे आगे चलकर ऐसा हो सकता है. जो अभी हुआ ही नहीं, जो कभी होगा ही नहीं, उसको लेकर समाज में भ्रम फैलाया जाता है. ये वही लोग हैं जिन्होंने दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल किया है.

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले के 5 सालों में पहले की सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए का धान खरीदा था, लेकिन इसके बाद के 5 सालों में 5 लाख करोड़ रुपए धान के MSP के रूप में किसानों तक हमने पहुंचाए हैं. यानि लगभग ढाई गुना ज्यादा पैसा किसान के पास पहुंचा है, अब आप ही बताइए कि अगर मंडियों और MSP को ही हटाना था, तो इनको ताकत देने के लिए, इन पर इतना निवेश ही क्यों करते? हमारी सरकार तो मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है.
 

Advertisement
3:41 PM (4 वर्ष पहले)

किसान को बड़े मार्केट से लाभ मिलना चाहिए: PM

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के कृषि उत्पाद पूरी दुनिया में मशहूर हैं. क्या किसान की इस बड़े मार्केट और ज्यादा दाम तक पहुंच नहीं होनी चाहिए? अगर कोई पुराने सिस्टम से ही लेनदेन ही ठीक समझता है तो, उस पर भी कहां रोक लगाई गई है? पहले मंडी के बाहर हुए लेनदेन ही गैरकानूनी थे. ऐसे में छोटे किसानों के साथ धोखा होता था, विवाद होता था. अब छोटा किसान भी, मंडी से बाहर हुए हर सौदे को लेकर कानूनी कार्यवाही कर सकता है. किसान को अब नए विकल्प भी मिले हैं और धोखे से कानूनी संरक्षण भी मिला है. सरकारें नीतियां बनाती हैं, कानून-कायदे बनाती हैं. नीतियों और कानूनों को समर्थन भी मिलता है तो कुछ सवाल भी स्वभाविक ही है. ये लोकतंत्र का हिस्सा है और भारत में ये जीवंत परंपरा रही है.


 

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

एक्सप्रेस प्रदेश के रूप में हो रही है UP की पहचान: PM

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति क्या थी, ये आप भली-भांति जानते हैं. आज उत्तर प्रदेश की पहचान एक्सप्रेस प्रदेश के रूप में हो रही है. 3-4 साल पहले यूपी में सिर्फ दो बड़े एयरपोर्ट प्रभावी रूप से काम कर रहे थे. आज करीब एक दर्जन एयरपोर्ट यूपी में सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं. वाराणसी के एयरपोर्ट के विस्तार का काम चल रहा है. जब किसी क्षेत्र में आधुनिक कनेक्टिविटी का विस्तार होता है, तो इसका बहुत लाभ हमारे किसानों को होता है. बीते वर्षों में ये प्रयास हुआ है कि गांवों में आधुनिक सड़कों के साथ भंडारण, कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्थाएं खड़ी की जाएं. इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपए का फंड भी बनाया गया है.

3:18 PM (4 वर्ष पहले)

6-लेन हाइवे देव दीपावली पर काशी को उपहार: PM

Posted by :- Vishal Kasaudhan

वाराणसी के खंडूरी गांव में वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देव दीपावली और गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आज काशी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और उपहार मिल रह है. इसका लाभ काशी के साथ ही प्रयागराज के लोगों को भी होगा, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. मुझे याद है कि 2013 में मेरी पहली जनसभा इसी मैदान पर हुई थी, तब यहां से गुजरने वाला हाइवे 4 लेन का था. आज बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ये 6 लेन का हो गया है.

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी ने किया 6-लेन हाइवे का लोकार्पण

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण किया. 73 किलोमीटर के इस हाइवे के चौड़ीकरण पर 2447 करोड़ रुपया खर्च किया गया.

 

2:52 PM (4 वर्ष पहले)

खंडूरी गांव पहुंच रहे हैं पीए मोदी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. वो खंडूरी गांव जा रहे हैं, जहां 6 लेन सड़क का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी ललिता घाट के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. शाम 4.30 बजे पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण करेंगे.

Advertisement
2:42 PM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी पहुंचे वाराणसी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंच गए हैं. वह काशी के घाटों का जायजा लेंगे और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी देव दीपावली कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

1:11 PM (4 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में काशी पहुंचने वाले हैं PM मोदी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के पावन अवसर पर बाबा विश्वनाथ की काशी में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनन्दन. आपके मार्गदर्शन में आध्यात्मिक नगरी काशी का पुरातन गौरव पुनर्स्थापित हो रहा है.

9:47 AM (4 वर्ष पहले)

काशी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री पहली बार बनारस का दौरा कर रहे हैं, हालांकि वे पहले वर्चुअली तरीके से कई मौकों पर जुड़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पवित्र शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के अलावा, ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा. स्थानीय लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement