scorecardresearch
 

अगले महीने से शुरू होगा BJP का मिशन यूपी, हर महीने एक रैली करेंगे PM मोदी, काशी से शुरुआत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए बीजेपी ने प्रदेश में हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करवाने का फैसला किया है. मिशन यूपी के लिए बीजेपी रैलियों के अलावा पीएम मोदी के अन्य कार्यक्रम को भी आयोजित करेगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी और शाह के अलावा राजनाथ करेंगे पूरे यूपी का दौरा
पीएम मोदी और शाह के अलावा राजनाथ करेंगे पूरे यूपी का दौरा

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए बीजेपी ने प्रदेश में हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करवाने का फैसला किया है. मिशन यूपी के लिए बीजेपी रैलियों के अलावा पीएम मोदी के अन्य कार्यक्रम को भी आयोजित करेगी.

मिशन यूपी के लिए फिर मोदी का ही सहारा
मिशन यूपी के लिए बीजेपी को हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी के नाम और काम पर ही भरोसा है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद पीएम मोदी की रैली से इसकी शुरुआत हो जाएगी. अगले महीने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पीएम मोदी एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे.

ब्रह्म चेतना यात्रा के जरिए बौद्ध वोट पर नजर
अक्टूबर महीने में ब्रह्म चेतना यात्रा के समापन कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होने जाएंगे. बौद्ध भिक्षुओं की इस यात्रा की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया था. बीएसपी के बौद्ध वोट बैंक में इसके जरिए पैठ बढ़ाने की कोशिश होगी.

Advertisement

सभी जिले में जाएंगे अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस साल के अंत तक यूपी के सभी जिले में जाएंगे. इसके लिए हर जिले में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाने की तैयारी की जा रही है. उसके पहले एक बड़े सम्मेलन में वह प्रदेश बीजेपी के करीब 10 लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं को सीधे संबोधित करेंगे.

'ग्राम उदय से भारत उदय' को जमीन पर उतारेंगे
पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह भी प्रदेश भर में जनसभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगे. इन आयोजनों के लिए बीजेपी ने यूपी को छह जोन में बांटकर अपनी रणनीति पर अमल करनी शुरू कर दी है. केंद्र सरकार के ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम को बीजेपी कार्यकर्ता जमीन पर उतारने की कोशिश भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement