उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शख्स ने दावा किया है कि उसकी बहन की शादी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने 50 हजार रुपये की मदद की है. मंजीत नाम के शख्स ने बताया कि उसने बहन की शादी के लिए मनमोहन सिंह के शासनकाल में पीएमओ को खत लिखा था.
निजी कॉलेज में शिक्षक 25 वर्षीय मंजीत ने बताया कि चेक के साथ उसके नाम एक पत्र है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर हैं और उसकी बहनों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं. जाटपुरा गांव के रहने वाले मंजीत ने पिछले साल पत्र लिखा था कि उसे पास के एक गांव में निजी कॉलेज में अध्यापन कार्य के 2200 रुपये प्रति महीने मिलते हैं.
मंजीत ने प्रधानमंत्री के इस कदम की तारीफ की, लेकिन भेजी गई राशि पर संतोष नहीं जताया.
इनपुट भाषा