scorecardresearch
 

पुलिस ने दो लोगों को किया बंद, BJP MLA का बेटा बोला- तीन दिन में होगा ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के कासगंज से भारतीय जनता पार्टी विधायक डीएस राजपूत के बेटे के जरिए पुलिस ऑफिसर को धमकी देने का मामला सामने आया है. जहां स्टेशन प्रभारी एसपी सिंह को ट्रांसफर करवा देने की धमकी दी है.

Advertisement
X
स्टेशन प्रभारी एसपी सिंह
स्टेशन प्रभारी एसपी सिंह

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कासगंज से भारतीय जनता पार्टी विधायक डीएस राजपूत के बेटे के जरिए पुलिस ऑफिसर को धमकी देने का मामला सामने आया है. जहां स्टेशन प्रभारी एसपी सिंह को ट्रांसफर करवा देने की धमकी दी गई है.

बीजेपी कासगंज के विधायक डीएस राजपूत के बेटे ने पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर धमकी दी. स्टेशन प्रभारी एसपी सिंह के मुताबिक 'मैंने 2 लोगों को जेल में डाला था क्योंकि वे सड़क पर हंगामा कर रहे थे. उनमें से 1 ने विधायक के बेटे को फोन किया. जिसके बाद विधायक के बेटे ने 3 दिनों में मेरा तबादला करवा देने की धमकी दी है.'

दरअसल, ये पहला मामला नहीं है जब बीजेपी नेताओं के बेटे ने अपनी दबंगई दिखाई हो. इससे पहले बीजेपी महासचिव और दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय सरेआम क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करते हुए दिखाई दिए थे.

Advertisement

आकाश ने इंदौर नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था. आकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 323 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज हुआ है. वहीं कोर्ट में पेशी के बाद उनको जेल भेज दिया गया.

दरअसल, इंदौर के निगम अधिकारियों की टीम जर्जर मकानों को तोड़ने के लिए आई थी. लेकिन आकाश विजयवर्गीय ने उन पर ही कार्रवाई कर दी. आकाश क्रिकेट बैट लेकर अधिकारियों पर हमला करने पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी करने लगे. वहीं आकाश के समर्थकों ने भी निगम अधिकारियों के साथ मारपीट की.

Advertisement
Advertisement