उत्तर प्रदेश के कासगंज से भारतीय जनता पार्टी विधायक डीएस राजपूत के बेटे के जरिए पुलिस ऑफिसर को धमकी देने का मामला सामने आया है. जहां स्टेशन प्रभारी एसपी सिंह को ट्रांसफर करवा देने की धमकी दी गई है.
बीजेपी कासगंज के विधायक डीएस राजपूत के बेटे ने पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर धमकी दी. स्टेशन प्रभारी एसपी सिंह के मुताबिक 'मैंने 2 लोगों को जेल में डाला था क्योंकि वे सड़क पर हंगामा कर रहे थे. उनमें से 1 ने विधायक के बेटे को फोन किया. जिसके बाद विधायक के बेटे ने 3 दिनों में मेरा तबादला करवा देने की धमकी दी है.'
Kasganj: BJP Kasganj MLA DS Rajput’s son allegedly threatened a police officer, today. SP Singh, Station In-charge says, "I had put 2 persons in lock up as they were creating a ruckus on road, 1 of them called the MLA's son, he came & threatened to get me transferred in 3 days" pic.twitter.com/0JuOTX9LpP
— ANI UP (@ANINewsUP) June 26, 2019
दरअसल, ये पहला मामला नहीं है जब बीजेपी नेताओं के बेटे ने अपनी दबंगई दिखाई हो. इससे पहले बीजेपी महासचिव और दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय सरेआम क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करते हुए दिखाई दिए थे.
आकाश ने इंदौर नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था. आकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 323 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज हुआ है. वहीं कोर्ट में पेशी के बाद उनको जेल भेज दिया गया.
दरअसल, इंदौर के निगम अधिकारियों की टीम जर्जर मकानों को तोड़ने के लिए आई थी. लेकिन आकाश विजयवर्गीय ने उन पर ही कार्रवाई कर दी. आकाश क्रिकेट बैट लेकर अधिकारियों पर हमला करने पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी करने लगे. वहीं आकाश के समर्थकों ने भी निगम अधिकारियों के साथ मारपीट की.