scorecardresearch
 

सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था इटावा से पकड़ा गया संदिग्ध

21 वर्षीय फक्र-ए-आलम अपने 10 भाई-बहनों में से सबसे छोटा है, फक्र की 8 बहनें हैं. जिनमें से 3 की शादी हो चुकी हैं, वहीं 5 बहनें कपड़े सिलाई का काम करती हैं साथ ही ब्यूटी पॉर्लर का काम भी चलाती हैं.

Advertisement
X
पकड़े गए कई संदिग्ध
पकड़े गए कई संदिग्ध

Advertisement

लखनऊ में हुई आईएस आतंकी सैफुल्ला के साथ मुठभेड़ के बाद से ही सभी सुरक्षा एजेंसी मुस्तैद हैं. हादसे के बाद कई संदिग्धों को पकड़ा भी गया है, इस मामले कानपुर और इटावा में भी संदिंग्धों को गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद संदिग्धों के परिवारवाले सामने आकर अपना बयान दे रहे हैं.

फक्र-ए-आलम, इटावा
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इटावा से पकड़े गए फक्र-ए-आलम को उनके भाई फैज आलम के साथ गिरफ्तार किया गया. फक्र अपनी बहन के साथ चंडीगढ़ में रहता था. 21 वर्षीय फक्र-ए-आलम अपने 10 भाई-बहनों में से सबसे छोटा है, फक्र की 8 बहनें हैं. जिनमें से 3 की शादी हो चुकी हैं, वहीं 5 बहनें कपड़े सिलाई का काम करती हैं साथ ही ब्यूटी पॉर्लर का काम भी चलाती हैं.

बेटी की है शादी
फक्र के 70 वर्षीय पिता बाबू खान अभी भी काम की तलाश में हैं. परिवार के मुताबिक फक्र-ए-आलम बी.टेक की पढ़ाई कर रहा था, उन्होंने कहा कि वह पढ़ाई में तेज था. फक्र की मां अमीना बेगम ने कहा कि 25 मार्च को एक बेटी की शादी है, लेकिन घटना के बाद से अभी तक लड़के वालों का फोन नहीं आया है, उन्हें डर है कि कहीं रिश्ता नहीं तोड़ दें.

Advertisement

फक्र की बहन नजरीन बानो ने कहा कि फक्र के लैपटॉप में जो इस्लामिक लिटरेचर मिला है वह दरअसल अखबारों के आर्टिक्ल हैं जो उसने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए रखे थे, वह लैपटॉप फक्र का नहीं फैज का है.

फक्र के पिता बाबू खान ने कहा कि ऑफिसर ने कहा है कि अगर लड़के के पास से कुछ नहीं मिला तो वो उसे छोड़ देंगे, उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा दोषी है तो वह उसे वापिस नहीं चाहते हैं.

सैयद मिर हुसैन, कन्नौज
कन्नौज का सैयद मिर हुसैन अपने कजिन के साथ पकड़ा गया है, बताया जा रहा है कि वह अपने कजिन के काफी क्लोज था. सैयद मिर के पिता एक टीचर हैं, उन्होंने बताया कि वह 5 फरवरी को घर से अतिफ(कजिन) के साथ निकला था. पिछले एक महीने से वह अपने कजिन अतिफ, सैफुल्ला और दानिश के साथ लखनऊ में ही रह रहा था.

इमरान, दानिश, फैजल, ताद बगिया, कानपुर
सैफुल्ला के घर से थोड़ी दूरी पर ही इमरान, दानिश और फैजल का घर है. यह तीनों भाई हैं, इनके पिता एक रिटायर प्राइमरी टीचर हैं. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि इनकी सच्चाई से जांच होनी चाहिए, इसकी ईमानदारी से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दानिश पढ़ाई के लिए डांटने की वजह से वह घर से भाग गया था. वहीं इमरान शादीशुदा था, वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और हमेशा अपने फोन और लैपटॉप में बिजी रहता था. पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों से उन्हें नहीं देखा था.

Advertisement
Advertisement