उत्तर प्रदेश में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है. बदायूं के उझानी थाने के पुलिस क्वार्टर में सिपाही ने लड़की का रेप की कोशिश की. रेप में नाकाम रहने पर पुलिस वाले ने पीड़िता को छत से फेंक दिया.
पीड़िता को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़िता 12 क्लास की छात्रा है. आरोपी सिपाही गौरव टाइटलर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस क्वार्टर में पहले भी हो चुका है रेप
इससे पहले 2 जनवरी को बदायूं में ही दो सिपाहियों पर नाबालिग लड़की को अगवा करने और उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया था. आरोपों के मुताबिक मूसाझाग थाना परिसर में बने क्वार्टर में रेप की
वारदात को अंजाम दिया गया था.