scorecardresearch
 

पुलिस कस्टडी में किशोरी से सिपाही ने किया रेप

यह समाचार रक्षक के ही भक्षक बन जाने का है. पुलिस कस्टडी में दी गई एक किशोरी के साथ रविवार रात कासगंज में सोरों कोतवाली के पुलिस आवास में रेप का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यह समाचार रक्षक के ही भक्षक बन जाने का है. पुलिस कस्टडी में दी गई एक किशोरी के साथ रविवार रात कासगंज में सोरों कोतवाली के पुलिस आवास में रेप का मामला सामने आया है.

Advertisement

सोरों पुलिस ने घर से चली गई इस किशोरी को गत 27 फरवरी को एक युवक के साथ पकड़ा था. चार मार्च को वह कोर्ट में पेश की गई. उम्र का प्रमाण न होने पर कोर्ट ने किशोरी को पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए. किशोरी को सोमवार को पेश किया जाना था.

कस्टडी में लगी महिला कॉन्स्टेबल कृष्णा उसे कोतवाली परिसर में ही बने अपने आवास ले गई. चार मार्च से वह वहीं थी. कृष्णा का पति सत्यप्रकाश भी सोरों कोतवाली में आरक्षी है. आरोप है कि आठ मार्च की रात सत्यप्रकाश ने किशोरी के साथ रेप किया. कृष्णा भी इससे वाकिफ थी.

मामला तब खुला, जब पुलिस सोमवार को किशोरी को लेकर कोर्ट पहुंची. वहां किशोरी ने मां और वकील मुस्तफा कामिल को जानकारी दी. अधिवक्ताओं ने हंगामा करते हुए महिला आरक्षी और उसके पति पर कार्रवाई की मांग की. कोर्ट ने किशोरी को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल और उसके आरक्षी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement