पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अपराध का ख़ौफ़नाक मंज़र सामने आया है. बेख़ौफ बदमाशों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या कर डाली.
बुलंदशहर निवासी कॉन्स्टेबल विक्रम भाटी उस वक्त ड्यूटी पर थे. बदमाशों ने पुलिस चौकी में ही कॉन्स्टेबल के जिस्म में गोलियां उतार दीं और फ़रार हो गए. घायल कॉन्स्टेबल को बड़ौत के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.