मुजफ्फरनगर में आतंकी घटना करने के साजिश में हरियाणा के मेवात जिले से गिरफ्तार किए गए दो मुस्लिम युवकों के मामले में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है.
सलीम ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस दिन इंदौर की रैली में कहा था कि मुजफ्फरनगर के युवक आतंकवादियों के संपर्क में हैं, तभी इस बात का अंदेशा हो गया था कि युवराज को सही साबित करने के लिए हिंदुस्तान का खुफिया तंत्र कोई कसर नहीं छोड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर यह जांच सही है तो गिरफ्तार युवकों के साथ राहुल गांधी से भी पूछताछ होनी चाहिए.
उन्होंने मांग की कि जब तक खुफिया एजेंसियां राहुल से पूछताछ नहीं करतीं तब तक देश की सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल बना रहेगा. उन्होंने कहा कि राहुल से पूछताछ होने तक यही कहा जाएगा कि बेचारे मुसलमान फंस गए और राहुल गांधी बच गए.