बागपत में भाजपा प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह के समर्थन में रोड शो करने बागपत पहुंचे फ़िल्म अभिनेता सनी देओल को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. बागपत की जनता सुबह से सनी देओल के इंतजार में बेठी थी और जैसे ही दोपहर के वक्त सनी देओल बागपत पहुंचे तो युवाओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.
बागपत के गांव और कस्बों से होकर जब सनी देओल गुजरे तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि यहां उनके इतने चाहने वाले हैं. गाड़ियों का लंबा काफिला और मोदी के नारे लगाते युवा. इसके बाद बड़ौत पहुंचे सनी देओल ने एक सभा को भी संबोधित किया और यहां मैदान में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. वहीं जब सनी देओल सभा के दौरान वहां से वापस जाने लगे तो भीड़ ने जमकर हंगामा भी किया.
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भीड़ पर डंडे भी फटकारे, उसके बाद भगदड़ भी मच गई. सनी देओल ने युवाओं से आह्वान किया कि वो विकास और बदलाव के लिए मोदी के समर्थन में आएं और भाजपा प्रत्याशी को वोट दें. हालांकि मीडिया से बातचीत के दौरान सनी देओल ने कहा कि बागपत के लोग बहुत अच्छे हैं लेकिन सड़कें बहुत ख़राब हैं. मोदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम बदलाव चाहते हैं.