scorecardresearch
 

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, राज बब्बर चोटिल

यूपी सरकार के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया. विधानसभा की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई नेता घायल हो गए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर को भी चोट लगने की खबर है.

Advertisement
X
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस ने किया लाठीचार्ज

यूपी सरकार के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया. विधानसभा की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई नेता घायल हो गए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर को भी चोट लगने की खबर है.

Advertisement

प्रदर्शनकारी गोमती नदी तट पर स्थित लक्ष्मण मेला मैदान से विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें कई वरिष्ठ नेता घायल हो गए. राज्यसभा सांसद राजबब्बर और लखनऊ से विधायक रीता बहुगुणा जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस रवैये के खिलाफ गिरफ्तारी भी दी.

धरने पर बैठे कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ निशातगंज पुल पर धरने पर बैठक गए. कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले पानी की बौछारें की और फिर लाठीचार्ज किया. जवाब में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव भी किया.

कई नेता हुए चोटिल
पुलिस लाठीचार्ज में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, राज बब्बर सहित दो दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. कांग्रेस के सांसद राज बब्बर ने कहा, 'यूपी सरकार सांप्रदायिक शक्तियों के साथ मिलकर कांग्रेस के विरोध को कुचलने का काम कर रही है. सांप्रदायिक शक्तियों और राज्य सरकार के बीच सांठ-गांठ आज उजागर हो गया है.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, सरकार किसानों और व्यापारियों के खिलाफ काम कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की है. सरकार जनता की आवाज दबाना चाहती है.

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement