scorecardresearch
 

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की भांजी को पीटने वाला अरबपति व्यापारी पति गिरफ्तार

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की भांजी की शादी करीब 20 साल पहले उन्नाव के गुटखा व्‍यापारी संदीप शुक्ल हुई थी.

Advertisement
X
चेतन चौहान
चेतन चौहान

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की भांजी की शादी करीब 20 साल पहले उन्नाव के गुटखा व्‍यापारी संदीप शुक्ल हुई थी.

Advertisement

बीती 30 अप्रैल को संदीप शुक्ल ने अपनी पत्नी रिचा के साथ घर में मारपीट की. इतना ही नहीं उसे नशे का इंजेक्शन भी लगाया. उसके बाद उसकी हत्या करने के इरादे से उसे जबरजस्ती कार में बैठा कर ले जा रहा था. किसी तरह रिचा ने कानपुर के नजीराबाद इलाके में कार से कूदकर अपनी जान बचाई थी और थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

कानपुर पुलिस ने संदीप को दिल्ली के हयात रीजेंसी होटल के कमरा नंबर 157 से गिरफ्तार करके कानपुर लाकर उससे पूछताछ करने के बाद जेल भेज रही है. पुलिस के अनुसार संदीप ने यह कबूल किया है कि वो अपनी पत्नी को नशे का इंजेक्शन लगता था.

कानपुर की नजीराबाद पुलिस ने बुधवार रात दिल्ली के हयात रीजेंसी होटल से संदीप शुक्ला को गिरफ्तार करके गुरुवार को मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस ने संदीप पर पत्नी से मारपीट करने, नशे का इंजेक्‍शन लगाने व जान से मारने की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

अब पुलिस संदीप शुक्ला को रिमांड पर लेकर उससे और पूछताछ करेगी. वहीं, इस हाई प्रोफाइल घटना की जांच अब गंगाघाट पुलिस न करके कानपुर की पुलिस करेगी, क्योंकि रिचा के परिजनों ने कानपुर पुलिस पर भरोसा जताया है.

Advertisement
Advertisement