scorecardresearch
 

24 साल बाद गैंगरेप का आरोपी पुलिसकर्मी बर्खास्‍त

गैंगरेप जैसे संवेदनशील मामलों में सुनवाई और कार्रवाई में देरी किस कदर होती है उसका एक उदाहरण देखने को मिला. वर्ष 1988 के गैंगरेप के एक मामले में पुलिसकर्मी को विभागीय जांच में दोषी पाये जाने के बाद रविवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

Advertisement
X

गैंगरेप जैसे संवेदनशील मामलों में सुनवाई और कार्रवाई में देरी किस कदर होती है उसका एक उदाहरण देखने को मिला. वर्ष 1988 के गैंगरेप के एक मामले में पुलिसकर्मी को विभागीय जांच में दोषी पाये जाने के बाद रविवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

Advertisement

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रामस्नेही मिश्रा को सेवा से बर्खास्त कर दिया, क्योंकि उसे जांच में दोषी पाया गया.

पुलिस ने बताया कि मिश्रा तथा तीन अन्य सूरजपुर इलाके के समीप सेक्टर-22 में एक महिला के साथ गैंगरेप के मामले में आरोपी थे. घटना के समय मिश्रा उसकी इलाके में तैनात था. यह मामला अदालत में लंबित है.

Advertisement
Advertisement