scorecardresearch
 

कानपुर ज्योति मर्डर केस: पुलिस अफसर ने चूमा हत्‍या के आरोपी का माथा, लाइन हाजिर

कानपुर में अपनी बीवी की हत्या करने वाले पर पुलिस का प्यार उमड़ पड़ा. पुलिस अफसर ने आरोपी पीयूष का माथा चूम कर दुलार जताया. खबर दिखाने के बाद सीओ को सस्‍पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
आरोपी का माथा चूमते सीओ सीके नायर
आरोपी का माथा चूमते सीओ सीके नायर

कानपुर में अपनी बीवी की हत्या करने वाले पर पुलिस का प्यार उमड़ पड़ा. पुलिस अफसर ने आरोपी पीयूष का माथा चूम कर दुलार जताया. खबर दिखाने के बाद सीओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Advertisement

पिछले हफ्ते कानपुर में बिजनेसमैन पीयूष श्याम देसानी ने अपनी पत्नी ज्‍योति को अगवा कर उसका कत्ल करवा दिया था. बाद में जब उस पति को थाने लाया गया तो थाने के अंदर सीओ साहब को उस पर प्यार आ गया और उन्‍होंने आरोपी का माथा चूम लिया. वो भी बाकायदा कैमरे के सामने.

स्वरूपनगर थाने के सीओ सीके नायर ने आरोपी कातिल का माथा तो चूमा ही, उसे पुचकारा भी और उसे प्यार भरी नजरों से देखा. उसके साथ हमदर्दी बरती और फिर कानून से जरा हट कर अपना प्रवचन भी सुना दिया.

अचानक संत की भूमिका में आए सीओ साहब कहने लगे कि गलतियां तो सभी से हो जाती हैं, बेटा अब मत करना. सीओ ने कहा, 'भूल सबसे हो सकती है, ये अपराध नहीं है.'

ये तो गनीमत थी कि कानपुर हाइप्रोफाइल मर्डर का केस आईजी आशुतोष पांडेय के पास था. वर्ना, यूपी पुलिस केस का क्या हाल करती, कौन जानता है? आईजी की तत्परता से ना सिर्फ कानपुर मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझी बल्कि शातिर पति का जुर्म भी सामने आ गया जो रोते-रोते बीवी की गुमशुदा रिपोर्ट लिखाने पुलिस के पास पहुंचा था.

Advertisement

गौरतलब है कि पीयूष ने अपनी ही बीवी ज्योति को अपने ड्राइवर और उसके साथियों से सुपारी देकर ठिकाने लगवा दिया था. उसने नाटक ये किया कि उसकी बीवी को किसी ने अगवा कर लिया है. लेकिन बाद में जब भेद खुल गया तो पीयूष को गिरफ्तार कर स्वरूपनगर थाने लाया गया.

Advertisement
Advertisement