कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के घर को लखनऊ पुलिस ने सीज कर लिया है. कृष्णा नगर थाना प्रभारी आलोक ने बताया कि यह कार्रवाई विकास दुबे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मामले के तहत की गई. मकान को सीज करने से पहले मुनादी कराई गई, फिर सीज किया गया. यह मकान कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी में है.
इससे पहले मई महीने में पुलिस ने इंद्रलोक कॉलोनी पहुंचकर मकान को सीज करने के मामले में मुनादी कराई थी और नोटिस चस्पा किया था. इसी क्रम में संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई गई. जानकारी के मुताबिक, मकान को जब्त करने की कार्रवाई कानपुर डीएम के निर्देश पर की गई.
बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में 2 साल पहले दबिश देने गई पुलिस टीम पर अपराधी विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे.
हालांकि फिर एसटीएफ ने विकास दुबे को मध्य प्रदेश से धर दबोचा था और रास्ते में जब विकास दुबे भागने की कोशिश करने लगा तो स्पेशल टास्क फोर्स ने उसका एनकाउंटर कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को 90 दिन की अवधि में कानपुर न्यायालय में स्पष्टीकरण देने की मोहलत दी गई है. स्पष्टीकरण ना देने की स्थिति में विकास दुबे के घर पर कुर्की की कार्रवाई होगी.