scorecardresearch
 

बिजनौर और आजमगढ़ के बाद लखनऊ में थाने पर चढ़ा भगवा रंग

1939 की बनी लखनऊ के कोतवाली कैसरबाग में भगवाकरण का काम शुरू हो गया है. आपको बता दें कि भगवा रंग अब सरकारी महकमें के सिर चढ़कर बोल रहा है. सीएम योगी का पसंदीदा रंग अब सरकारी भवनों पर चढ़ने लगा है, लेकिन आश्चर्य ये है कि अब अधिकारी थाने तक को भगवा रंग से रंगने लगे हैं.

Advertisement
X
कैसरबाग थाना
कैसरबाग थाना

Advertisement

अब योगी सरकार में पुलिस थाने भी लगातार भगवा रंग में रंगे जाने लगे हैं. लखनऊ के कोतवाली कैसरबाग में भगवाकरण का काम शुरू हुआ है. बिजनौर और आजमगढ़ जिले के बाद राजधानी लखनऊ में भी थाने का भगवाकरण शुरू हुआ है. 

1939 की बनी लखनऊ के कोतवाली कैसरबाग में भगवाकरण का काम शुरू हो गया है. आपको बता दें कि भगवा रंग अब सरकारी महकमें के सिर चढ़कर बोल रहा है. सीएम योगी का पसंदीदा रंग अब सरकारी भवनों पर चढ़ने लगा है, लेकिन आश्चर्य ये है कि अब अधिकारी थाने तक को भगवा रंग से रंगने लगे हैं.

मुख्यमंत्री योगी भगवाधारी हैं और जब योगी को भगवा रंग पसंद है, तो अफसर से लेकर नेतागण सभी चाह रहे हैं की सरकारी महकमों की इमारतों का रंग आखिर भगवा क्यों न करा दिया जाए. कहीं पर थाने की बिल्डिंग पर भगवा रंग चढ़ गया है, तो कहीं सब्जी मंडी और गुड़ मंडी को भगवा रंग में रंग दिया गया है. यही नहीं हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव के बाद बीजेपी के कब्जे वाली नगर पालिकाओं का रंग भी भगवा होना शुरू हो गया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में अब थानेदार भी सरकार को खुश करने में जुट गए हैं. इसके लिए क्राइम रेट कम करने की बजाए ये लोग भगवा रंग के बहाने सरकार की खुशामद में जुटे हैं. यही वजह है कि इससे पहले बिजनौर के अफजलगढ़ थाने को पूरी तरह से भगवा रंग से रंग दिया गया था. अब लखनऊ के कोतवाली कैसरबाग में भगवाकरण का काम शुरू हुआ है.

हज कमिटी मामले में बैकफुट पर

वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की अगुवाई में राज्य पर भगवा रंग चढ़ाया जा रहा है. स्कूल और बसों के बाद अब योगी सरकार ने लखनऊ स्थित हज कमि‍टी दफ्तर की बाउंड्री वॉल को भगवा रंग में रंग दिया था. हालांकि विवाद बढ़ने पर योगी सरकार को अपने कदम पीछे खिंचने पड़े. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर शनिवार को सफाई पेश की.

हज कमि‍टी दफ्तर की बाउंड्री वॉल को भगवा रंग से रंगे जाने के बाद सरकार की तरफ से सफाई दी गई. योगी सरकार ने सफाई पेश करते हुए कहा कि पुताई करने में ज्यादा गहरे रंग का इस्तेमाल हुआ इसे ठीक किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement