जिन पर सुरक्षा का जिम्मा है, उत्तर प्रदेश में वे खुद असुरक्षित हैं. मुजफ्फरनगर में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस की एक टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल दरोगा की हालत नाजुक है. उन्हें मेरठ रेफर किया गया है.
नई मंडी थाने के रठेडी बाई पास पर पुलिस की एक टीम रुटीन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने बाइकसवार तीन युवकों से तमंचा बरामद किया. तीनों को पुलिसकर्मियों ने जब गाड़ी में बैठाने की कोशिश की तो युवकों ने चाकू निकाल लिया और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने दरोगा कुलदीप सिंह के गले में चाकू घोंप दिया और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. बाद में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों सोनू, रूपेश और मोनू को गिरफ्तार कर लिया. हमले में गंभीर रूप से घायल दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है.