बीएसपी प्रमुख मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता दयाशंकर पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस दयाशंकर की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस सबसे पहले लखनऊ के केसरबाग स्थित उनके आधिकारिक आवास पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिले.
36 घंटे में गिरफ्तारी का दावा
वहीं लखनऊ में धरने पर बैठे बीएसपी नेताओं ने प्रशासन के आश्वासन के बाद अपना धरना खत्म कर दिया है. लखनऊ के डीएम ने 36 घंटे में बीजेपी नेता दयाशंकर को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस बीच पुलिस ने दयाशंकर तक पहुंचने के लिए उनके भाई धर्मेंद्र सिंह को बलिया से हिरासत में लिया है. बलिया में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
बीएसपी कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन
इस बीच दयाशंकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीएसपी कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लखनऊ में भारी संख्या में बीएसपी कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर लिए बीजेपी नेता के विरोध में उतरे. हालांकि मामला तूल पकड़ते ही बीजेपी ने दयाशंकर को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
#FLASH Dayashankar Singh's brother detained by police in Ballia (UP) for questioning about former's whereabouts.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 21, 2016
गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को टिकट बिक्री मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मायावती जिस तरह से मोलभाव कर रही हैं इस तरह एक वेश्या भी अपने पेशे को लेकर नहीं करती. उन्होंने ने मऊ में यह विवादित बयान दिया.