लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बाटी चोखा खिलाने में देर करने पर सब इंस्पेक्टर ने बाटी चोखा वाले की गाड़ी का चालान कर दिया. इस दौरान इंस्पेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में इंस्पेक्टर लगातार बाटी चोखा वाले से यह कह रहा है कि तुम जितनी बार यहां पर बाटी चोखा लगाओगे, उतनी बार मैं तुम्हारा गाड़ी का चालान करूंगा. तुमने बाटी चोखा देने में देरी की है.
यह वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ एसएसपी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. सभी को कड़ी हिदायत दी है कि किसी का द्वेष भावना के तहत चालान ना किया जाए.
SSP-LKO @ipsnaithani की कड़ी कार्यवाही,द्वेष-वश ग़लत चालान करने व पुलिस की छवि धूमिल करने वाले उप-निरीक्षक दिनेश चंद्र को किया निलम्बित, इस सम्बन्ध में दी गई बाइट । @Uppolice
@dgpup @adgzonelucknow @Igrangelucknow
@ANINewsUP @CMOfficeUP @UPGovt @WeUttarPradesh@NBTLucknow pic.twitter.com/wIpIE9uA4L
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) September 25, 2019
जानकारी के मुताबिक थाना तालकटोरा के पास कन्हैया लाल अपनी बाटी चोखा की गाड़ी लगाता है. बुधवार दोपहर में सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने दुकानदार से बाटी चोखा मंगवाया. बाटी चोखा उपलब्ध ना होने के कारण बाटी चोखा पहुंचाने में दुकानदार को देर हो गई जिसकी वजह से नाराज इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बाटी चोखा की गाड़ी चालान कर दिया. यही नहीं, इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने उनकी बातचीत का एक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसके बाद हरकत में आए एसएसपी लखनऊ ने द्वेष भावना से चालान किए जाने की वजह से इंस्पेक्टर दिनेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही ऐसे लोगों को कड़ी हिदायत भी दी है कि किसी भी व्यक्ति के साथ द्वेष भावना से चालान ना किया जाए.
एसएसपी ने बताया कि दोपहर में मामला आया था, जिसमें कन्हैयालाल तालकटोरा में बाटी चोखा की एक दुकान लगाते हैं. वहां पर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह की ड्यूटी थी जिन्होंने चालान करने की धमकी दी. इसका वीडियो सामने आया जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया और सभी से कहा गया है कि किसी प्रकार की द्वेष भावना से काम ना करें.