यूपी के बुंदेलखंड में पानी पर सियासत जारी है. यूपी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से साफ कहा है कि उन्हें वाटर ट्रेन की कोई जरूरत नही है. अगर देना ही है तो केंद्र सरकार पानी की सप्लाई के लिए यूपी को दस हजार वाटर टैंकर मुहैया करवाए.
फिरोजाबाद की एक रैली में अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने ट्रेन भी भेजी तो खाली जिसे उन्होंने बैरंग वापस भेजने को कह दिया है. यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन पर वाटर ट्रेन शुक्रवार को पानी भरकर रवाना किए जाने के लिए तैयार खड़ी है. उधर राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ बुंदेलखंड में जगह-जगह भाजपाइयों ने वाटर ट्रेन की मांग को लेकर प्रदर्शन किए और मटके फोड़े.
'घर-घर पहुंचा रहे हैं पानी'
बुंदेलखंड और अन्य जगहों में पानी की समस्या पर अखिलेश यादव ने कहा, 'केंद्र सरकार ने पानी की गाड़ी भेज दी है. मीडिया ने बताया कि वो खाली है. बुंदेलखंड में झांसी में पानी की कोई समस्या नही है. डैम भरे हैं. हम घर-घर पानी पहुंचा रहे हैं, हमें टैंकर की जरुरत है ताकि पानी गांव-गांव भेजा जाए.' उन्होंने जनता से कहा, 'मैंने आपसे पहले ही कहा था कि बीजेपी वालों से होशियार रहना. पानी की ट्रेन तो भेज दी है वो भी खाली. इसलिए हमने वापस कर दी.'
'पूरा देश जानता है यहां पानी का संकट है'
झांसी से विधायक रवि शर्मा ने कहा, 'आज हमने जिला अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन दिया है और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि पानी पर राजनीति न करें. जो पानी के टैंकर केंद सरकार ने भेजे हैं उन्हें ले लें, क्योंकि पूरा देश जानता है कि यहां जल संकट है.'
रतलाम से झांसी भेजी गई है ट्रेन
बुंदेलखंड की प्यास बुझाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से रतलाम से झांसी भेजी गई पानी की ट्रेन के ट्रैंकरों में झांसी स्टेशन पर शुक्रवार को पानी भरा गया. यह स्टेशन पर सप्लाई होने वाला पानी है. रतलाम से झांसी पहुंची पानी की ट्रेन प्लेटफार्म नंबर छह पर खड़ी है. इसको लेकर दो दिन से सियासत गरमा रही है. यूपी सरकार की ओर से पानी मुहैया न कराने पर रेलवे ने खुद ही इसमें पानी भरने की जिम्मेदारी ले ली और स्टेशन पर सप्लाई होने वाले पानी को इन टैंकरों में भरा गया. रेलवे अधिकारियों की मानें तो उनकों इन टैंकरों में पानी भरने के लिए हेडक्वार्टर से आदेश मिला है मगर इसे महोबा या फिर कहां के लिए रवाना किया जाएगा ये अभी तय नहीं है.
'ऊपर से मिला पानी भरने का आदेश'
झांसी के उपस्टेशन प्रबंधक डिप्टी एसएस रेल मुकुंद वर्मा ने बताया कि टैंकरों में पानी भरा जा रहा है. ऊपर से आदेश मिला है कि टैंकरों में पानी भरना है. एस.ए. (स्टेशन अधिकारी संचालन) झांसी ने पानी भरने का आदेश दिया है.
मध्य रेलवे झासी के पीआरओ गिरीश कंचन ने कहा, 'पानी कहां भेजना है अभी ये निश्चित नहीं है. हमको कल रात में निर्देश प्राप्त हुए थे तो हमने इनको तैयार कर लिया है. जहां के लिए भी आदेश होगा वहां भेजा जायेगा.'
महोबा में वाटर ट्रेन का इंतजार करते रहे लोग
उधर बुन्देलखंड के महोबा जिले में शुक्रवार को भी वाटर ट्रेन न पहुंचने से लोग काफी हताश और निराश दिखे. लोग सुबह से वाटर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन पर यह ट्रेन सियासत में उलझ कर रह गई. स्टेशन पर बैठे बाबर खान ने बताया कि वह सुबह से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम लोग सुबह से इंतजार कर रहे हैं पानी की ट्रेन का. लेकिन ट्रेन नहीं आई. आ जाती तो इंसानों और जानवरो का कुछ भला हो जाता.'
बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं लोग
महोबा में रहने वाले कमलेश सोनी ने कहा, 'सब कुछ तबाह हो चुका है और लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. सब से ज्यादा महोबा जिला प्रभावित है यहां टैंकरों से पानी भेजा जा रहा है. यहां के लोगों ने भी पानी की ट्रेन की मांग की थी जिस पर केंद्र सरकार ने पानी की रेल भेजने का आदेश दिया था और 6 मई को पानी लेकर रेल महोबा आने वाली थी इस पानी की रेल को लेकर काफी उत्साहित थे.'
- इनपुट: महोबा से नाहिद, झांसी से अमित और फिरोजाबाद से सुधीर.