scorecardresearch
 

यूपी में सपा कुनबे में घमासान पर गर्म है सियासत

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के सोमवार को बड़े बयान के बाद से सियासी गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

Advertisement

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के सोमवार को बड़े बयान के बाद से सियासी गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. कोई कह रहा है ये असल मुद्दे से भटकाने की कोशिश है तो कोई उसे पुत्र मोह में पार्टी और बेटे को बचाने की कोशिश करार दे रहा है तो कोई इसे कौमी एकता दल को फिर से वापस लाने की कवायद करार दे रहा है.

लेकिन एक बात पर सब सहमत है कि मुलायम सिंह यादव के हर बोल सियासत भरे होते हैं और अगर उन्होंने अपने बेटे पर सवाल उठाए हैं और भाई का साथ दिया तो इसके भी गूढ़ सियासी मायने हैं. अखिलेश पर नेता जी के सियासी हमले के बाद शाम होते होते ये साफ हो गया कि पार्टी नेताओं की दबंगई और अफसरों की मनमानी की बातें तो सिर्फ माहौल बनाने के लिए थीं, दरअसल किसी बड़े राजनीतिक प्लान का ये हिस्सा थीं. वो प्लान है कि कौमी एकता दल को वापस लाओ. इसी प्लान के तहत अब मुलायम सिंह कौमी एकता दल को वापस लाने की स्क्रिप्ट लिखेंगे.

Advertisement

आजम खान का इस बाबत कहना है कि सपा में कोई ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे छोटे से छोटे कार्यकर्ता के खिलाफ कोई षड्यंत्र हो सके. नेता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष है और पूरे देश में उनका सम्मान है. नेता जी ने शिवपाल जी को इस्तीफा देने से रोका है, लेकिन अगर ऐसी कोई सूचना है कि कुछ लोग भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं तो ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए. कार्यवाही बहुत पहले हो जानी चाहिए थी लेकिन देरी हुई. सरकार बनने के तुरंत बाद भी नेता जी ने चेताया था लेकिन वक्‍त पर रहते कार्यवाही नही हुई.

Advertisement
Advertisement