कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से दो दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं. राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहले अमेठी दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे के मद्देनजर दीवारों पर पोस्टर्स भी लगे हैं. जिसमें राहुल गांधी भगवान राम के रूप में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दस सिर वाले रावण के रूप में दर्शाया गया है.
पोस्टर पर लिखा है कि राहुल रूप में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज). ये पोस्टर गौरीगंज के युवा नेता अभय शुक्ला की तरफ से लगाए गए हैं. पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर तीर कमान साधे दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 15 और 16 जनवरी को अमेठी के दौरे पर रहेंगे.
Poster seen in Amethi’s Gauriganj pic.twitter.com/mR3VnjpJeP
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2018
अमेठी में राहुल के जोरदार स्वागत की तैयारी
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र में उनके आगमन को लेकर कांग्रेस समर्थक बेहद उत्साहित हैं. राहुल गांधी के जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है. उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक भी होगी. प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक के मद्देनजर तैयारियों में लगे हुए हैं.
ये है राहुल गांधी का कार्यक्रम
राहुल गांधी 15 जनवरी की सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे. राहुल रायबरेली होते हुए सलोन पहुंचेंगे जहां साढ़े 12 बजे सलोन नगर पंचायत द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. सलोन से अमेठी कस्बे पहुंचेंगे. यहां जनसम्पर्क करते हुए वो मुशीगंज अतिथिगृह पहुंचेंगे.
इसके बाद राहुल गांधी 16 जनवरी की सुबह साढ़े दस बजे मुसाफिरखाना में जनसम्पर्क करते हुए गौरीगंज पहुंचेंगे. वहां से जनसम्पर्क करते हुए जायस होते हुए वो जगदीशपुर में लोगों से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इसके बाद वो मोहनगंज में जनसम्पर्क करते हुए रायबरेली आएंगे. यहां से सड़क के रास्ते वो लखनऊ पहुंचेंगे. 16 जनवरी की शाम राहुल दिल्ली वापस आ जाएंगे.