यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के बीच पोस्टर वार जारी है और इस बार बसपा प्रमुख मायावती का पोस्टर विवादों में है. हाथरस के थाना सादावाद क्षेत्र के बाजार में अंबेडकर शोभा यात्रा के समय ऐसा ही हाल कुछ देखने को मिला, जहां मायावती को पोस्टर में मां काली का रूप दिया गया.
इस पोस्टर में मायावती के हाथ में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का कटा हुआ सिर लटका हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ जोड़कर बसपा सुप्रीमो से प्रार्थना कर रहे हैं.
मायावती को बनाया काली और हाथ में स्मृति का सिर
मायावती के पैरों के नीचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत पड़े हुए हैं. नीचे की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ जोड़कर बसपा सुप्रीमो से प्रार्थना कर रहे हैं. इस तरह के पोस्टर की सूचना पर जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी, उसने तत्काल ही पोस्टर को झांकी सहित थाने ले जाकर हटवा दिया. फिलहाल, इस घटना से बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और उसने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दिलचस्प बात यह है कि यूपी की सियासत में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी पोस्टर में विपक्ष को नीचा दिखाने की कोशिश की गई हो. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में भी यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का कृष्ण के रूप में पोस्टर लगने से विवाद हुआ था.
राम मंदिर नहीं तो बीजेपी को वोट नहीं: हिन्दू महासभा
लखनऊ में कई जगह अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की तरफ से पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भागवत, अमित शाह, प्रवीण तोगड़िया पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि अगर 2016 में राम मन्दिर का निर्माण नहीं तो 2017 में बीजेपी को मतदान नहीं. यही नही आगे लिखा है 'भूल गए मंदिर का वादा, फिर हो गए उससे अनजाने, गौ भक्षक हो मंत्री जिसके, उसको क्या हिन्दू पहचाने..?' पोस्टर पर ये बयान स्वामी चक्रपाणि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के नाम से लिखा गया है. जिसका हेड ऑफिस दिल्ली में दिखाया गया है.
पोस्टर में केशव मौर्या बने महाभारत के अर्जुन
इलाहाबाद में अभी कुछ दिन पूर्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या से संबंधित विवादित पोस्टर सामने आया था. इसमें पार्टी नेता डॉ. विक्रम की ओर से केशव मौर्या को महाभारत का अर्जुन तो खुद को भगवान कृष्ण के तौर पर दिखाया गया है. हालांकि, मामला तूल पकड़ता देख केशव प्रसाद मौर्या ने खुद को इस विवाद से अलग करते हुए कहा है कि इस पोस्टर से पार्टी और उनका कोई लेना-देना नहीं है.
केशव मौर्या बने 'कृष्ण' UP का चीरहरण करते दिखे राहुल, अखिलेश
इससे पहले भी रामनवमी के दिन वाराणसी में बीजेपी नेता ने एक पोस्टर लगाया था, जिसमें केशव मौर्या को कृष्ण अवतार में दिखाया गया था. दिलचस्प बात यह है कि विपक्षियों को कौरव बताया गया था. पोस्टर में दिखाया गया था कि कृष्ण के रूप में केशव विपक्षी कौरवों का संहार कर रहे है. पोस्टर में केशव को सुदर्शनधारी कृष्ण के रूप में दिखाया गया, जिसमें सभी विपक्षी दल के नेता आजम खान, मायावती, राहुल गांधी, मायावती और अखिलेश यादव मिलकर यूपी का चीरहरण कर रहे हैं और वे ‘रक्षमाम केशव:’ का जाप कर रहे हैं.
कानपुर में चाल, चरित्र और चेहरे का वार
उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोला. कांग्रेस ने केशव प्रसाद मौर्या और बीजेपी के खिलाफ पोस्टर वार शुरू कर दिया है जिसके बाद इस पर बवाल होने की पूरी आशंका मानी जा रही थी. दरअसल कानपुर के दौरे पर जा रहे केशव मौर्य के स्वागत के लिए बीजेपी ने तैयारी की थी तो वहीं कांग्रेस ने भी पोस्टर टांग दिए हैं. इस पोस्टर में पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्या की तस्वीरें हैं. इन तीनों की तस्वीरों के ऊपर चाल, चरित्र और चेहरा लिखा हुआ है.
'केशव भइया करोड़पति बनने का राज तो बताओ'
इसी तरह एक और पोस्टर इलाहाबाद में सामने आया था जिसमें तुकबंदी के जरिए पूछा गया था 'चाय बेचने वाले केशव भइया रहस्य से पर्दा हटाओ, करोड़पति बनने का राज तो बताओ.' इसी पोस्टर में बीजेपी पर भी निशाना साधा गया था. पोस्टर को लेकर विवाद पैदा हो गया था और बीजेपी ने प्रदर्शन के साथ ही मामला भी दर्ज करवाया था.
वाराणसी में मोदी, अमित शाह और केशव के खिलाफ पोस्टर
वाराणसी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के कृष्णावतार वाले पोस्टर के बाद कांग्रेस ने एक नया पोस्टर लगाया. यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या वाराणसी शहर के दौरे पर थे. इस दौरान कांग्रेसियों ने कालिख से लिखकर कई चौराहों पर होर्डिंग लगाई. इसमें उनके साथ नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी हैं. इन पोस्टर में मोदी की फोटो नीचे लिखा है- 'ले लो अच्छे दिन.' शाह की फोटो के नीचे लिखा है- 'गुजरात में इशरत जहां एनकाउंटर.' मौर्या की फोटो के नीचे लिखा है- 11 आपराधिक केस. 302 हत्या सहित आपराधिक चेहरा. इन होर्डिंग्स और पोस्टर को कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव रवि पांडेय ने लगवाया है. उनके मुताबिक नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश को लुटने आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने देश की जनता को अच्छे दिन का भरोसा देकर बेवकूफ बनाया है. वहीं, अमित शाह और केशव मौर्या को उन्होंने हत्यारा बताया.
विवादित पोस्टर लगाने पर यूथ कांग्रेस का नेता हुआ पार्टी से निष्कासित
दरअसल कन्हैया कुमार द्वारा कश्मीर में सेना के जवानों के खिलाफ की गई विवादित बयानबाजी के खिलाफ इलाहाबाद में यूथ कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी जितेंद्र तिवारी और मीडिया प्रभारी फारूक खान ने 10 मार्च को इलाहाबाद में एक पोस्टर लगाया था. पोस्टर में सैनिकों के प्रति सम्मान जताते हुए कन्हैया के इस बयान का विरोध किया गया था. कन्हैया के खिलाफ यह पोस्टर लगाए जाने पर पार्टी ने दोनों पदाधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया. दोनों पदाधिकारियों को इस मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था.
मोदी पर कार्टून के जरिए बनाया गया निशाना
बता दें कि यूपी में इसके पहले भी पोस्टर वार चलता रहा है. कानपुर में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए कार्टून को हथियार बनाया. शहर में जगह-जगह कार्टून वाले पोस्टर के साथ 'पोल-खोल' रैली निकाली गई. इस दौरान बिठूर के युवा कांग्रेस नेता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी किया. इस रैली में पीएम के कामों और योजनाओं को लेकर बैनर-पोस्टर शामिल किए गए थे. वहीं, गाड़ियों पर अच्छे दिन के वादों का मजाक उड़ाते हुए कार्टून वाले पोस्टर लगाए गए थे. लोगों ने आरोप लगाया कि मोदी ने देश की जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया है. केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है. जनता को झूठे सपने दिखाए गए हैं. ऐसे में लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.