उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम एक बार फिर बढ़ने वाले हैं. अगले महीने से यूपी वालों को बिजली के बिलों में 5.47 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी झेलनी पड़ेगी. ये बढ़े दाम उपभोक्ता के बिजली की खपत पर निर्भर करेगा.
बिजली के दामों में बढ़ोतरी को यूपी स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेट्री कमिशन (यूपीएसईआरसी) ने मंजूरी दी है. ये बढ़े दाम पिछले दो सप्ताह से लागू हो गए हैं. यानी अगले महीने के बिजली के बिल बढ़े हुए आएंगे.
नाराज कंज्यूमर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि राज्य सरकार ने पिछले एक साल में दो बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी की है, जो कि बिल्कुल गलत है.