ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सस्ते घर बनाने जा रहा है. ये घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे. प्राधिकरण ने इसको लेकर सर्वे भी कराया है, जिसके आधार पर ऐसे 10 हजार मकान बनाने का फैसला लिया गया है. लेकिन, हैरानी की बात ये है कि अभी तक इन घरों के लिए केवल 400 लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर की है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सर्वे करा रहा है. अब तक करीब 400 लोगों ने ही मकान खरीदने की इच्छा जताई है. इतने कम लोगों के आने के बाद सर्वे की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये सर्वे 20 अप्रैल तक चलेगा. सर्वे में ये पता लगाया जा रहा है कि यहां पर कितने लोगों को इस योजना के तहत मकान लेने की इच्छा है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे का काम करीब एक महीने पहले शुरू किया गया था. इस तरह की आखिरी तारीख पहले 17 मार्च रखी गई थी. उसके बाद ये तारीख बढ़ाकर 20 अप्रैल तक कर दी गई है. विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सर्वे में शामिल करें. फिलहाल सर्वे के मुताबिक महज 400 लोगों ने ही इस योजना में मकान लेने की इच्छा जाहिर की है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार अब बहुत ही तेजी के साथ किया जाएगा. लोगों को अलग-अलग माध्यमों से इस स्कीम के बारे में अवगत कराया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सस्ते मकान हासिल कर सकें और इस स्कीम का फायदा उठा सकें. प्रचार के लिए ऑटो रिक्शा के पीछे और शहर के मुख्य स्थानों पर पोस्टर बैनर लगाकर इसका प्रचार किया जाएगा.