scorecardresearch
 

आज जिस फूड वैन की करनी थी ओपनिंग, उसी में करंट लगने से हुई जिम ट्रेनर की मौत

Prayagraj News: जिम ट्रेनर सुमित अपनी फ्रेंड के संग मिलकर एक फूड स्टार्टअप शुरू करने जा रहा था. आज यानी बुधवार को उसकी ओपनिंग थी. इससे पहले फोटो सेशन के दौरान करंट लगने उसने अपनी जान गंवा दी.

Advertisement
X
करंट से हुई जिम ट्रेनर की मौत.
करंट से हुई जिम ट्रेनर की मौत.

संगम नगरी प्रयागराज में एक ऐसा हादसा हुआ जो आपको हैरानी में डाल देगा. जिस फूड वैन की आज (बुधवार) को ओपनिंग होने वाली थी, उसी फूड वैन में जिम ट्रेनर की करंट लगने से मौत हो गई. मामला सिविल लाइंस इलाके का है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

दरअसल, 28 साल का सुमित उर्फ शेखर कन्नौजिया शहर के अतरसुइया इलाके का रहने वाला था. वह सिविल लाइंस के पत्रिका चौराहे के पास बेस्ट फिट जिम में ट्रेनर था. गठीले शरीर वाला सुमित अपनी महिला दोस्त के साथ पार्टनरशिप में एक फूड बिजनेस शुरू कर रहा था. आज यानी बुधवार को उसकी ओपनिंग थी.

मंगलवार को पूरा दिन उसी इंतजाम में लगा रहा और रात में जिम से आकर अपने दोस्तों के साथ उस फूड वैन में तस्वीर खिंचवाने लगा, तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गया. इस घटना में सुमित की मौत हो गई.  

फ्रेंड रश्मि और सौरभ ने घरवालों को खबर दी कि सुमित को करंट लग गया है. उसे एसआरएन अस्पताल ले जा रहे हैं. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घरवाले अस्पताल पहुंचे तो उनको अपने बेटे की मौत पर विश्वास नहीं हुआ. परिवार के एक-दो सदस्य लाश देख बेसुध हो गए. इसके बाद परिजनों ने सुमित की हत्या का आरोप लगाया और लाश लेकर घर मीरापुर आ गए. 

Advertisement

सूचना मिलते ही सुमित के घर पहुंची मीरापुर थाने की पुलिस ने लाश को सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया. क्योंकि मामला सिविल लाइंस थाना इलाके का था. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि सुमित की मौत करंट लगने से हुई है. लेकिन किसी को इस तरह हुई मौत पर यकीन नहीं हो रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement